"केजरीवाल ने कहा ..." : नवजोत सिद्धू ने बताया कि 'आप' में शामिल होने की बात क्यों हुई विफल?

नवजोत सिद्धू ने कहा, "अरविंद केजरीवाल नहीं चाहते थे कि मैं विधायक का चुनाव लड़ूं. उन्होंने कहा कि आप प्रचार करें, हम आपकी पत्नी को चुनाव लड़ाएंगे, उन्हें मंत्री बनाएंगे."

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पंजाब के कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने आज बताया कि आम आदमी पार्टी के साथ उनकी बातचीत क्यों विफल रही. उन्होंने बताया कि उनको टिकट देने की कोई बात नहीं थी. बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि वह केवल "अभियान" करें. उन्होंने कहा, "मैं सिस्टम में आए बिना सिस्टम को कैसे बदल सकता हूं?"

आप प्रमुख केजरीवाल को 'असुरक्षित' बताते हुए सिद्धू ने कहा, 'केजरीवाल नहीं चाहते थे कि मैं विधायक का चुनाव लड़ूं. उन्होंने कहा कि आप प्रचार करें, हम आपकी पत्नी को चुनाव लड़ाएंगे, उन्हें मंत्री बनाएंगे.'

सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल ने उनकी पार्टी के नेताओं दुर्गेश पाठक और संजय सिंह को उनके घर भेजा. उन्होंने कहा कि "मैं उनसे नहीं मिला. मेरी पत्नी ने आग्रह किया कि आपको मिलना चाहिए. मैंने उनसे मुलाकात की और उनसे पूछा, 'आपके पास क्या है? क्या मुझे राज्यसभा छोड़ देना चाहिए? क्या आपके पास राज्यसभा के लिए जगह है?'"

सिद्धू एक बैठक के बाद केजरीवाल के पास गए. उन्हें बताया गया कि उनकी भूमिका केवल प्रचार करने की होगी.

सिद्धू ने कहा, "कल्पना कीजिए, एक चार बार का सांसद उनके पास जाता है और कहता है कि मैं पंजाब के लिए आया हूं. और फिर छोटेपुर (आप के पंजाब संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर जिन्हें बाद में बर्खास्त कर दिया गया था) कहते हैं कि भगवंत (मान) ने उन्हें बताया (सही है या गलत, छोटेपुर बताएंगे) कि सिद्धू आए तो हमारा बाजार बंद हो जाएगा."

उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी आम आदमी पार्टी और सिद्धू के एक-दूसरे के करीब आने की खबरें समय-समय पर आती रही हैं.

पिछले साल 'आप' पर सिद्धू के ट्वीट ने इस बात की अटकलों को हवा दे दी थी कि क्या वे इस पार्टी में शामिल होंगे. कुछ ट्वीट्स में कांग्रेस नेता ने कहा कि 'आप' ने हमेशा "पंजाब के लिए मेरे दृष्टिकोण और काम को पहचाना" और वह जानती है कि वास्तव में राज्य के लिए कौन लड़ रहा है.

Advertisement

एक पोस्ट में उन्होंने कहा है कि, "हमारे विपक्षी 'आप' ने हमेशा पंजाब के लिए मेरे दृष्टिकोण और काम को मान्यता दी है. 2017 से पहले हो- बेदबी, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार और पंजाब के लोगों द्वारा बिजली संकट का सामना, मैं आज के रूप में मैं 'पंजाब मॉडल' पेश करता हूं. यह स्पष्ट है कि वे जानते हैं - वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है." 

बाद में एक अन्य पोस्ट में उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कांग्रेस के पंजाब के प्रतिद्वंद्वी के प्रति कटाक्ष के रूप में था. इसने वास्तव में अमरिंदर सिंह के साथ उनके मतभेदों को दफन कर दिया है. अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट किया था कि सिद्धू आप में नहीं जा रहे हैं, और उन्होंने उस व्यक्ति के साथ इसकी पुष्टि की थी जिसने वार्ता शुरू की थी – चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs AUS: क्या टीम इंडिया में सबकुछ ठीक है? सिडनी टेस्ट में खेलेंगे Rohit Sharma?