जनता को सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त वैक्सीन मुहैया कराने की तैयारी में केजरीवाल सरकार

इस समय दिल्ली में प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये और सरकारी अस्पतालों में 60 साल से अधिक उम्र के अलावा गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगायी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ( Kejriwal Government) जनता को सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त वैक्सीन (Free Corona Vaccine) मुहैया कराने की तैयारी कर रही है. बजट में दिल्ली वालों के लिए मुफ़्त कोविड वैक्सीन का प्रावधान किया जा सकता है.

इस समय दिल्ली में प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये और सरकारी अस्पतालों में 60 साल से अधिक उम्र के अलावा गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगायी जा रही है. ऐसे में जब अगले चरण में आम लोगों का वैक्सीनेशन का नंबर आएगा तो दिल्ली सरकार उन्हें सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन देने का प्रावधान बजट में कर सकती है.

हालांकि अभी केंद्र सरकार के मुताबिक, अगस्त तक स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर और प्राथमिकता वाले आयु समूह को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके आगे क्या होगा कैसे होगा इसके बारे में केंद्र सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं किया है.

Featured Video Of The Day
Yogi Adityanath On Ambedkar Row: BJP ने आंबेडकर के सपनों पर किया काम, Congress फैला रही भ्रम