दिल्ली सरकार ने शादियों में लगाई पाबंदियां, अब 100 लोग हो सकेंगे शामिल, देखें नई गाइडलाइंस

Corona fresh Guidelines in Delhi: केजरीवाल सरकार के फैसले के मुताबिक दिल्ली में शादी समारोह में शामिल होने वाले अधिकतम लोगों की संख्या घटाकर 100 की गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस के चलते केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने नया फरमान जारी किया है. सरकार के फैसले के मुताबिक दिल्ली में शादी समारोह में शामिल होने वाले अधिकतम लोगों की संख्या घटाकर 100 की गई. बता दें कि अभी तक किसी शादी समारोह में अधिकतम 200 लोग इकट्ठे हो सकते थे. जबकि किसी खुली जगह में शादी समारोह में अब अधिकतम 200 लोग इकट्ठे हो सकते हैं, पहले इस पर कोई लिमिट नहीं थी. सरकार ने अन्य कार्यक्रमों में भी पाबंदियां (Restrictions on Delhi weddings) लगाई है. किसी अंतिम संस्कार संबंधित कार्यक्रम में अधिकतम 50 लोगों से ज्यादा इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. दिल्ली में यह आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेंगे. 

 दिल्ली में कोरोना के नए मामले लगातार तीसरे दिन 1500 से ज़्यादा दर्ज किए गए हैं. जबकि 2 माह में सबसे ज्यादा मौतें भी पिछले 24 घंटे में हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1558 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. 15 दिसंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले पाए गए हैं. 15 दिसंबर को 1617 मामले सामने आए थे. होली और शब ए बारात को देखते हुए सख्त नियम लागू किए गए हैं.

पिछले 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत हुई, जो 23 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. 23 जनवरी को 10 मरीजों की मौत हुई थी. एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत भी एक फीसदी के पार हो गया है, जो 28 दिसंबर के बाद पहली बार ऐसा हुआ है. एक्टिव मरीज़ों (Delhi Coronavirus Active Cases) की संख्या 27 दिसंबर के बाद सबसे ज़्यादा हो गई है.27 दिसंबर को दिल्ली में 6713 एक्टिव मरीज़ थे, लेकिन इनकी तादाद अब 6625 हो गई है.

राष्ट्रीय राजधानी में रिकवरी रेट घटकर 97.31% रह गया है. जबकि एक्टिव मरीज़ 1.01% तक पहुंच गए हैं. दिल्ली में डेथ रेट 1.68% है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.70% हो गया है. पिछले 24 घंटे में 1558 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक कुल 6,55,834 मामले कोरोना के राजधानी में रिपोर्ट हुए हैं. पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 974 रही है. अब तक कुल ठीक हुए मरीज 6,38,212 हो गए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE