केजरीवाल और भगवंत मान ने स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब (Punjab) के उनके समकक्ष भगवंत मान ने रविवार को अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के अंतिम दिन अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके में स्थित स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

रोड शो के बाद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर अहंकारी होने का आरोप लगाया

अहमदाबाद:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब (Punjab) के उनके समकक्ष भगवंत मान ने रविवार को अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के अंतिम दिन अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके में स्थित स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की. इससे पहले, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bagwant Mann) ने शनिवार को अहमदाबाद के निकोल इलाके में स्थित एक मंदिर में मत्था टेका था और रोड शो किया था, जिसे गुजरात में दिसंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए आप के प्रचार अभियान की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है.

रविवार को स्वामीनारायण मंदिर जाने के दौरान इसुदान गढ़वी और गोपाल इटालिया सहित पार्टी की गुजरात इकाई के कई नेता भी केजरीवाल व मान के साथ थे. आप की गुजरात इकाई द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, केजरीवाल और मान रविवार शाम दिल्ली रवाना होंगे. दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने शनिवार को गांधी आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ अपने अहमदाबाद दौरे की शुरुआत की थी. उन्होंने निकोल और बापूनगर में एक रोड शो भी किया था, जिसमें बड़ी संख्या में ‘आप' के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए थे.

Advertisement

रोड शो के बाद केजरीवाल ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर अहंकारी होने का आरोप लगाया. उन्होंने गुजरात की जनता से आप को सरकार बनाने का एक मौका देने की अपील की. पंजाब में कांग्रेस में खींचतान के बीच हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में अपने शानदार प्रदर्शन से उत्साहित आप का लक्ष्य खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के एकमात्र विकल्प के तौर पर पेश करना है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: अवैध रेत खनन मामले में पंजाब के पूर्व CM चन्नी के भतीजे के खिलाफ ED ने फाइल की चार्जशीट
“AAP सिर्फ माहौल बनाती है”: केजरीवाल पर तंज कसते हुए बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुरGujarat: साबरमती आश्रम पहुंच केजरीवाल और भगवंत मान ने चलाया चरखा, रोड शो में भी करेंगे शिरकत

Advertisement

ये भी देखें- अहमदाबाद में अपनी ताकत दिखाने के बाद Arvind Kejriwal पहुंचे स्वामीनारायण मंदिर

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article