"हथियार रखना 'सिखों' के DNA में है": अमृतपाल सिंह को लेकर NDTV से बोले सांसद सिमरनजीत सिंह मान

सरकार अमृतपाल सिंह के समर्थकों के सोशल मीडिया अकाउंट भी लगातार बैन कर रही है. सोमवार को भारत सरकार ने अमृतपाल के समर्थक और सिमरनजीत सिंह मान का ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सिमरनजीत सिंह मान संगरूर से शिरोमणि अकाली दल के सांसद हैं.
चंडीगढ़:

'वारिस पंजाब दे' के जत्थेदार और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कोशिशें जारी हैं. अमृतपाल सिंह के मुद्दे पर NDTV ने  पंजाब के सांसद सिमरनजीत सिंह मान और कांग्रेस के लोकसभा सांसद जसवीर सिंह गिल से खास बातचीत की. सिमरनजीत सिंह मान ने कहा, 'अमृतपाल सिंह को क्यों गिरफ्तार करना है? वह अमनपसंद आदमी हैं. हथियार रखना तो 'सिखों' (खालिस्तानी समर्थकों) के डीएनए में है.'


सिमरनजीत सिंह मान ने कहा, 'हथियार रखना एक सामान्य व्यवहार है. हम लोग किसी भी एजेंसी से कोई संबंध नहीं रखते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'अगर उन्हें (अमृतपाल सिंह) गिरफ्तार करना था, तो उनके घर से सुबह ही गिरफ्तार कर लेना चाहिए था. इतनी बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी लगाने की जरूरत क्या थी? ऐसे ही आप लोग 'सिख' समुदाय (खालिस्तानी समर्थकों) से घबराते हैं.'

समर्थकों के सोशल मीडिया अकाउंट सस्पेंड
इस दौरान सरकार अमृतपाल सिंह के समर्थकों के सोशल मीडिया अकाउंट भी लगातार बैन कर रही है. सोमवार को भारत सरकार ने अमृतपाल के समर्थक और सिमरनजीत सिंह मान का ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया है. वहीं, उनकी पार्टी का अकाउंट Shiromani Akali Dal (Amritsar) अभी भी चल रहा है.

सिखों ने घुसपैठ से बचाया है
सिमरनजीत सिंह मान ने कहा, 'हम हथियार रखते हैं, पिस्तौल रखते हैं. हम बॉर्डर के लोग हैं. जब कभी अतिक्रमण या घुसपैठ करने की कोशिश हुई, तो हमने बचाया है. हम लोग के पास हथियार तो हमेशा रहता ही है.' सिमरनजीत सिंह मान ने आगे कहा, 'पंजाब की हालत कुछ खराब नहीं है. सिर्फ ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं.' 

सरकार को जनता को बताना चाहिए सच
वहीं, इस मामले में कांग्रेस से लोकसभा सांसद जसवीर सिंह गिल ने कहा, 'पंजाब एक संवेदनशील राज्य है. सरकार को सामने आकर कहना चाहिए कि क्या उसे गिरफ्तार किया गया है या अभी फरार है. पूरे मामले में बहुत कन्फ्यूजन है. जो भी हालात हो सरकार को सबके सामने रखना चाहिए, ताकि लोगों में कोई असमंजस का माहौल ना हो.'

सिख धर्म का प्रचार करना अच्छी बात
जसवीर सिंह गिल ने कहा, 'अगर कोई सिख धर्म का प्रचार करता है, तो अच्छी बात है. लेकिन अगर कोई देश को तोड़ने की बात करें, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.' उन्होंने आगे कहा, 'अभी पुलिस अमृतपाल को लेकर जांच कर रही है. बिना जांच किए कुछ भी कहना ठीक नहीं है.'

गलत करने वाले को मिलनी चाहिए सजा 
उन्होंने आगे कहा, 'हम सब सिख धर्म की बात मानते हैं. बात सिर्फ इतनी है कि क्या कोई देश तोड़ने की बात कर रहा है. अगर ऐसा है तो हम सहन नहीं करेंगे. अगर किसी ने गलत किया है तो उसको सजा मिलनी चाहिए.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

खालिस्‍तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर केंद्र की 'टॉप सीक्रेट' कार्रवाई का रास्‍ता ऐसे हुआ साफ

खालिस्‍तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर केंद्र की 'टॉप सीक्रेट' कार्रवाई का रास्‍ता ऐसे हुआ साफ

Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.