जय बाबा केदार... श्रद्धालुओं के लिए खुले मंदिर के कपाट, जयकारों से गूंजा धाम

इस बार केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है. ऋषिकेश और गुजरात से आई पुष्प समिति ने मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया है, जिसका भव्य रूप देखने लायक है. वहीं केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो. इसके लिए जिला प्रशासन ने हर प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

केदारघाटी पहुंचे श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं की तारीफ की

रुद्रप्रयाग:

उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज विधि-विधान के साथ खुल गए हैं. बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले मंदिर परिसर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया. देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए केदारघाटी पहुंचे हैं. मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भक्तों की चहल-पहल देखते ही बन रही है. आज कपाट खुलने के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वहां मौजूद रहे. उन्होंने इस मौके पर कहा "...आज हमने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर पूजा भी की है. आज आतंकवाद और अलगाववाद जैसे मुद्दे जो हमारे सामने हैं, बाबा हमारे प्रधानमंत्री को शक्ति देंगे और पहलगाम में ऐसी घटना करने वाले दुश्मनों, राक्षसों का खात्मा होगा..."

भव्य तरीके से सजाया गया मंदिर

  • बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं. 
  • केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है.
  • मंदिर के सौंदर्यीकरण के काम में पश्चिम बंगाल के 35 कलाकारों ने भी मदद की है.
  • मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है. 
  • प्रशासन ने सुरक्षा, स्वच्छता व अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया है.
     

ऋषिकेश और गुजरात से आई पुष्प समिति ने मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया है, जिसका भव्य रूप देखने लायक है. रंग-बिरंगे फूलों की सुगंध और भव्यता मंदिर को और भी दिव्य आभा प्रदान कर रही है.

Advertisement
Advertisement

जिला प्रशासन ने कपाट खोलने से पहले हर प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं. यहां सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं का खास ख्याल रखा गया है, ताकि केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो. साथ ही मंदिर परिसर में पुलिस बल, आपदा राहत टीमें और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है.

Advertisement

केदारघाटी पहुंचे श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं की तारीफ की. एक श्रद्धालु ने कहा कि केदारनाथ आकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है. उत्तराखंड सरकार और प्रशासन ने मंदिर में अच्छे इंतजाम किए हैं और साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखा गया है. एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि मुझे हर साल बाबा के कपाट खुलने का इंतजार रहता है और इस बार भी मैं मंदिर के खुलने का इंतजार कर रहा हूं. इस बार यहां अच्छे इंतजाम किए गए हैं, जो देखने लायक हैं.

Advertisement

संगम पर शुरू की जाएगी ‘भव्य आरती' 

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल के अनुसार इस बार केदारनाथ में श्रद्धालुओं को एक नई बात देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि काशी, हरिद्वार और ऋषिकेश मे होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर इस बार यहां मंदिर के किनारे मंदाकिनी और सरस्वती के संगम पर ‘भव्य आरती' शुरू की जाएगी.

उन्होंने कहा कि आरती के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गयीं हैं. दोनों नदियों के संगम पर तीन ओर से रैंप बनाए गए हैं, जिससे श्रद्धालु उसके दर्शन कर सकें. थपलियाल ने बताया कि मंदिर के सामने स्थित नंदी की मूर्ति और मंदिर के निकट बनी आदि शंकराचार्य की प्रतिमा को भी इस बार फूलों से सजाया गया है.