KCR ने तांत्रिकों की सलाह पर राज्य सचिवालय जाना बंद किया : सीतारमण

सीतारमण ने एक बयान में कहा, ‘‘तेलंगाना की भावना को समझने के लिए टीआरएस का गठन किया गया था. राव ने तेलंगाना को धोखा दिया और तांत्रिकों की सलाह पर टीआरएस का नाम बदलकर भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस) कर दिया.’’

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
निर्मला सीतारमण ने कहा कि राव ने तेलंगाना को धोखा दिया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने तांत्रिक और अंकशास्त्र के जानकारों की सलाह पर न केवल राज्य सचिवालय जाना बंद कर दिया है, बल्कि लंबे समय तक महिलाओं को अपने मंत्रिमंडल में शामिल भी नहीं किया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता ने यह भी दावा किया कि केसीआर के नाम से जाने जाने वाले राव ने ‘‘तांत्रिकों की सलाह'' पर अपनी पार्टी का नाम बदल लिया है. 

इस सप्ताह की शुरुआत में, राव ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी की राष्ट्रीय विस्तार योजनाओं के तहत तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कर दिया था. 

सीतारमण ने एक बयान में कहा, ‘‘तेलंगाना की भावना को समझने के लिए टीआरएस का गठन किया गया था. राव ने तेलंगाना को धोखा दिया और तांत्रिकों की सलाह पर टीआरएस का नाम बदलकर भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस) कर दिया.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब तेलंगाना का गठन हुआ था, तब राव ने महिला सशक्तीकरण के बारे में भी बात की थी, ‘‘लेकिन चार साल तक (2014 से 2018 तक) टीआरएस सरकार में एक भी महिला मंत्री नहीं शामिल की गई थीं.'

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दक्षिणी राज्य में टीआरएस के फिर से सत्ता में आने के बाद भी लगभग एक साल तक कैबिनेट में कोई महिला मंत्री नहीं रहीं. 

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘केसीआर ने तांत्रिकों और अंकशास्त्रियों की सलाह पर सचिवालय जाना बंद कर दिया, कई वर्षों तक महिलाओं को अपने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया और अब अपनी पार्टी का नाम बदल लिया है.''

Advertisement

सीतारमण ने कहा कि टीआरएस के शासन काल में तेलंगाना राजस्व-अधिशेष वाले राज्य की श्रेणी से राजस्व-घाटा वाले राज्य के रूप में तब्दील हो गया है.

कालेश्वरम परियोजना के बारे में उन्होंने कहा कि इसे 40,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ पूरा किया जाना था, जो बढ़कर 1.4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि इसके वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है.

सीतारमण ने आरोप लगाया कि टीआरएस सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है. 

ये भी पढ़ें:

* Video: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्‍नई में खरीदी सब्जियां
* '...तब असम के मुख्यमंत्री ने मुझे बहुत मारा था..' : चार दशक पुरानी घटना याद कर बोले गृहमंत्री अमित शाह
* गहलोत के अडाणी को ‘‘गौतम भाई'' कहने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज, सीएम ने दिया ये जबाव

Video: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब चेन्नई की सब्जी मंडी गईं

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bengal Governor CV Anand Bose ने Murshidabad हिंसा पीड़ितों को दिलाया इंसाफ का भरोसा
Topics mentioned in this article