तेलंगाना उपचुनाव: 18000 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट पर भड़के BJP उम्मीदवार, कहा- सबूत दें केसीआर

केसीआर की तेलंगाना राष्ट्र समिति ने आरोप लगाया है कि रेड्डी बीजेपी में इसलिए शामिल हो गए, क्योंकि उनके परिवार की कंपनी ने केंद्र सरकार से 18000 करोड़ रुपये का कोयला खनन कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. वहीं, बीजेपी नेता कोमाती रेड्डी राज गोपाल रेड्डीने इन आरोपों का खंडन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कोमाती रेड्डी राज गोपाल रेड्डी ने उपचुनाव को लेकर कहा कि उन्हें जीत का भरोसा है.

हैदराबाद.  तेलंगाना में मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी टीआरएस पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज है. चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कोमाती रेड्डी राज गोपाल रेड्डी (Komatireddy Raj Gopal Reddy)ने "तेलंगाना मॉडल" पर कटाक्ष किया है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) अक्सर टीआरएस सरकार की उपलब्धियों को उजागर करने के लिए तेलंगाना मॉडल का जिक्र करते हैं. रेड्डी ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, "तेलंगाना मॉडल क्या है? भू माफिया, रेत माफिया, ग्रेनाइट माफिया, यही तेलंगाना मॉडल है." 

कोमाती रेड्डी राज गोपाल रेड्डी ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. अगस्त में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे. रेड्डी ने उपचुनाव को लेकर कहा कि उन्हें जीत का भरोसा है. 

कोमाती रेड्डी राज गोपाल रेड्डी ने कहा, "लोग उपचुनाव चाहते हैं, क्योंकि राज्य में तीन साल से अधिक समय से कोई समानता नहीं है. सरकार ने लोगों के विकास के लिए एक भी रुपया नहीं दिया है. लोगों ने मुझे चुना है, इस निर्वाचन क्षेत्र को विकसित करना मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी है."

Advertisement

मुनुगोड़े समुदाय पारंपरिक रूप से कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, रेड्डी इससे इत्तेफाक नहीं रखते. वह कहते हैं, 'निर्वाचन क्षेत्र के लोग वास्तव में मुझे पसंद करते हैं. यह कांग्रेस का इलाका है. मैं कांग्रेस से निर्वाचित हुआ. मेरे बीजेपी में आने के बाद जो लोग मुझ पर भरोसा करते हैं वे भी बीजेपी समर्थक हो गए."

Advertisement

हालांकि, केसीआर की तेलंगाना राष्ट्र समिति ने आरोप लगाया है कि रेड्डी बीजेपी में इसलिए शामिल हो गए, क्योंकि उनके परिवार की कंपनी ने केंद्र सरकार से 18000 करोड़ रुपये का कोयला खनन कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. वहीं, बीजेपी नेता ने इन आरोपों का खंडन किया है.

Advertisement

कोमाती रेड्डी राज गोपाल रेड्डी ने कहा, "मेरा पारिवारिक व्यवसाय 36 साल पुराना है. कंपनी को मेरा बेटा चलाता है. कंपनी को कोल इंडिया से एक कॉन्ट्रैक्ट मिला. उन्होंने इसे एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना दिया... उनके पास कोई सबूत नहीं है कि मैंने कुछ गलत किया है. सबूत दिया, करो फिर आरोप लगाया करो."

Advertisement

उन्होंने कहा कि केसीआर की पार्टी में "कोई नैतिकता और नैतिक गुण नहीं हैं. मैं कभी भी टीआरएस से नहीं जुड़ना चाहता था. हम लोकतंत्र हैं, तानाशाही नहीं. " रेड्डी ने एनडीटीवी से कहा, "मेरे मन में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए सम्मान है. बात यह है कि जब हमने 12 विधायक खो दिए, तो लोगों का कांग्रेस पार्टी से भरोसा उठ गया."

ये भी पढ़ें:-

BJP के तेलंगाना उपचुनाव उम्मीदवार से निर्वाचन आयोग ने मांगा जवाब, 5 करोड़ में वोट खरीदने का है आरोप

तेलंगाना: TRS विधायकों को खरीदने के आरोपों पर BJP बोली- ये उपचुनाव हारने का डर

उपचुनाव में BJP नेता ने वोटर्स को बांटने के लिए पार्टी नेताओं के अकाउंट में जमा कराए पैसे : TRS

Featured Video Of The Day
LSG vs CSK: IPL 2025 में चेन्नई ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया, MS Dhoni ने खेली शानदार पारी
Topics mentioned in this article