"जिम्मेदारियों से मुक्त": JDU ने केसी त्यागी को लेकर जारी किया बयान

केसी त्यागी ने पिछले साल दिसंबर में जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद स्वयं को संगठनात्मक जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बुधवार को स्पष्ट किया कि दल के वरिष्ठ और अनुभवी नेता केसी त्यागी को उनके बार-बार अनुरोध पर उन्हें संगठनात्मक जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है पर वह पार्टी के ‘‘मजबूत स्तंभ बने रहेंगे''. जेडीयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई सूची जारी किए जाने के एक दिन बाद पार्टी की ओर से यह स्पष्टीकरण आया है. नई सूची में त्यागी का नाम नहीं था.

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने त्यागी का नाम पार्टी के पदाधिकारियों की सूची ने नहीं होने पर गलत संदेश प्रसारित किए जाने पर एक बयान जारी कर अफसोस जताते हुए दावा किया कि वह करीब पांच दशक से राजनीति में सक्रिय रहे हैं.

बयान में कहा गया है कि त्यागी ने पिछले साल दिसंबर में जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद स्वयं को संगठनात्मक जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया था.

अफाक अहमद खान ने त्यागी के बारे में कहा, ‘‘उनके बार-बार अनुरोध पर पार्टी उन्हें संगठनात्मक जिम्मेदारी से मुक्त करने पर सहमत हुई लेकिन वह हमारे नेता नीतीश कुमार के साथ पार्टी के मजबूत स्तंभ बने रहेंगे.''


 

Featured Video Of The Day
Assam Beef Ban: असम में बीफ बैन सख्ती से लागू किया जा रहा है
Topics mentioned in this article