"कश्मीर का स्पेशल स्टेटस नहीं आने वाला वापस..." - रैली के दौरान बोले गुलाम नबी आजाद  

आजाद ने स्थानीय पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, "राजनीतिक शोषण ने कश्मीर में एक लाख लोगों की जान ली है और पांच लाख बच्चों को अनाथ किया है. मैं झूठ और शोषण पर वोट नहीं मांगूंगा."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

आज़ाद का रुख जम्मू और कश्मीर में अधिकांश क्षेत्रीय दलों से अलग है,

श्रीनगर:

पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद जो अपनी पार्टी लॉन्च करने के लिए तैयार हैं ने रविवार को एक रैली के दौरान कहा कि दो साल पहले रद्द कर दिया गया संविधान का अनुछेद 370, जिसने जम्मू-कश्मीर को अधिक स्वायत्तता दी, उसे फिर से बहाल नहीं किया जा सकता है. 

उन्होंने बारामूला में एक रैली में कहा, " धारा 370 को बहाल नहीं किया जा सकता है. 370 बहाली के लिए संसद में दो तिहाई बहुमत की जरूरत है. मैं पार्टियों को 370 के नाम पर लोगों का शोषण नहीं करने दूंगा. मैं 370 के नाम पर लोगों को गुमराह नहीं करूंगा. यह वापस नहीं आ सकता."

उन्होंने स्थानीय पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, "राजनीतिक शोषण ने कश्मीर में एक लाख लोगों की जान ली है और पांच लाख बच्चों को अनाथ किया है. मैं झूठ और शोषण पर वोट नहीं मांगूंगा. मैं वही बोलूंगा जो हासिल किया जा सकता है, भले ही इससे मुझे चुनाव में नुकसान हो."

आजाद ने एलान किया, "हम 10 दिनों में एक नई पार्टी की घोषणा करेंगे. जम्मू-कश्मीर के स्थानीय निवासियों के लिए राज्य की बहाली, नौकरियों और भूमि की सुरक्षा के लिए मुझे समर्थन दें." 

आज़ाद का रुख जम्मू और कश्मीर में अधिकांश क्षेत्रीय दलों से अलग है, जिसमें उनकी पूर्व पार्टी कांग्रेस भी शामिल है. इन पार्टियों ने अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए अभियान चलाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसने राज्य को विशेष अधिकार दिए थे. 

यह भी पढ़ें - 
-- 'सर्वे आने के बाद मोदी जी की नींद उड़ गई है', AAP पवक्ता आतिशी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

-- ...जब तमिलनाडु की महिलाओं ने राहुल गांधी के सामने रखा शादी का प्रस्ताव, कुछ ऐसा आया रिएक्शन

Advertisement

VIDEO: रूस-यूक्रेन युद्ध : यूक्रेन के कई इलाके से रुसी सेना पीछे हटने को मजबूर

Topics mentioned in this article