कश्मीरी युवक बंदूकें छोड़कर लोकतांत्रिक मार्ग अपनाएं: PDP नेता वहीद पारा

वहीद पारा ने कहा कि पांच अगस्त 2019 के बाद एक चीज नहीं बदली है जो युवाओं का मारा जाना है. केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटा दिया था. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वहीद पारा ने कहा कि कश्मीरी लोगों को और दलों तथा नेताओं की जरूरत नहीं है. (फाइल)
श्रीनगर:

आतंकवाद का वित्तपोषण करने संबंधी मामले में मई में जमानत मिलने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर सामने आए पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता वहीद पारा ने कश्मीर युवाओं से रविवार को कहा कि वे अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए हिंसा के बजाए लोकतांत्रिक तरीका अपनाएं. पीडीपी की युवक शाखा के प्रमुख पारा ने पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद की कमी को पूरा करने के लिए कहा. 

पार्टी की युवा इकाई के सम्मेलन को संबोधित करते हुए पारा ने कहा कि पांच अगस्त 2019 के बाद एक चीज नहीं बदली है जो युवाओं का मारा जाना है. केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटा दिया था. 

उन्होंने कहा, “कश्मीरी युवा उससे पहले भी मारे जा रहे थे और अब भी मारे जा रहे हैं. वे उन्हें जो भी नाम दें, युवाओं की सुरक्षा की अब भी कोई गारंटी नहीं है.”

पारा ने कहा, “हमारे खिलाफ जो कुछ भी हुआ है, वह हिंसा या बंदूक की वजह से जायज है. हमें सतर्कता से फैसला लेना है कि जिद और बंदूकें काम नहीं करेंगी और हमें लोकतांत्रिक स्तर पर लड़ना होगा ताकि युवाओं के मारे जाने को जायज नहीं ठहराया जा सके.”

उन्होंने कहा कि कश्मीरी लोगों को और दलों तथा नेताओं की जरूरत नहीं है, लेकिन नेतृत्व की जरूरत है. पारा ने कहा कि कश्मीर में ‘शून्य' है और हालात 1990 से बदतर हैं.

उन्होंने कहा, “न सिर्फ बंदूक थामे युवक, बल्कि टास्क फोर्स (पुलिस का विशेष अभियान समूह) और बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां भी. सरकार वही कर रही थी जो आतंकवादी कर रहे थे.”

Advertisement

पारा को जम्मू कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय ने इस साल मई में ज़मानत दे दी थी. वह आतंकवाद का वित्तपोषण करने के मामले में 18 महीने जेल में रहे थे. 

ये भी पढ़ें :

* जमात-ए-इस्लामी पर सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, 90 करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त
* लद्दाख में भारत के पहले नाइट स्काई सैंक्चुअरी का काम अगले महीने हो जाएगा पूरा- जितेंद्र सिंह
* 20 यात्रियों को ले जा रही मिनी बस से विस्फोटक बरामद: जम्मू और कश्मीर पुलिस

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan Army Chief Asim Munir, Indian Army Chief Upendra Dwivedi के आगे कहीं नहीं टिकते | India