कश्मीरी हिंदुओं ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर हज यात्रियों का आरती के साथ किया स्वागत

श्रीनगर एयरपोर्ट की कथित एक छोटी वीडियो क्लिप साझा करते हुए उत्तर प्रदेश के विधायक अब्बास बिन मुख्तार अंसारी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने एयरपोर्ट के बाहर ‘नात‘ गाया और हजयात्रियों को हज से लौटने पर बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
उत्तर प्रदेश के विधायक अब्बास बिन मुख्तार अंसारी ने वीडियो क्लिप साझा की है.
नई दिल्ली:

श्रीनगर एयरपोर्ट (Srinagar Airport) पर भाईचारे और धार्मिक सद्भाव का बेहद अनूठा नजारा देखने को मिला है. यहां पर कश्मीरी हिंदुओं (Kashmiri Hindus) ने हज से लौटे यात्रियों का स्वागत किया. सऊदी अरब के मक्का से लौटे हजयात्रियों की कश्मीरी हिंदुओं ने आरती उतारी और एक इस्लामी धर्मगीत गाया. हाथ मिलाए और उन्हें गुलाब भेंटकर हजयात्रियों का स्वागत किया. कथित तौर पर श्रीनगर एयरपोर्ट की वीडियो क्लिप साझा करते हुए उत्तर प्रदेश के विधायक अब्बास बिन मुख्तार अंसारी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने एयरपोर्ट के बाहर 'नात' गाया और हजयात्रियों को हज से लौटने पर बधाई दी. वीडियो क्लिप में नजर आ रहा है कि पुरुषों का एक समूह खुशी-खुशी एक स्वर में गाना गा रहा है और एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले लोगों का स्वागत कर रहा है.

एनडीटीवी वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.

अंसारी अखिलेश यादव के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से यूपी के मऊ सदर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Advertisement

अंसारी ने एक वीडियो ट्वीट किया है. साथ ही उसके साथ लिखा, "हज करके लौटे हाजी लोग श्रीनगर एयरपोर्ट से निकले तो कश्मीरी पंडित भाईयों ने नात पढ़ते हुए आरती उतारकर स्वागत किया और मुबारकबाद दी. इस मुहब्बत को राजनीति की नजर ना लगे."

Advertisement

ये भी पढ़ेंः

* लद्दाख में दलाई लामा का 10 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाकर लोगों ने किया स्वागत, देखें Video
* 2019 में बनी जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी ने आम आदमी पार्टी में किया विलय
* दो साथियों को गोली मारने और दो को घायल करने के बाद सेना की टेरोटियल आर्मी के जवान ने की खुदकुशी

Advertisement

घायलों को इलाज मुहैया कराने की कवायद तेज, बालटाल हॉस्पिटल में भर्ती कराए जा रहे तीर्थ यात्री

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत
Topics mentioned in this article