जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने शराब की दुकान पर ग्रेनेड हमला किया, एक की मौत

जम्मू कश्मीर के बारामूला (Baramula) जिले में नयी खुली शराब की एक दुकान पर मंगलवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला (Grenade Attack) किया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कर्मचारी भट के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. 
श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर के बारामूला (Baramula) जिले में नयी खुली शराब की एक दुकान पर मंगलवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला (Grenade Attack) किया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों (Terrorist) ने रात करीब 8:30 बजे कोर्ट रोड पर स्थित शराब की दुकान पर ग्रेनेड फेंका जिसमें चार लोग घायल हो गये. उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां इनमें से एक की मृत्यु हो गयी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि चारों लोग दुकान के कर्मचारी थे और जम्मू संभाग के रहने वाले थे. 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आतंकवादियों ने बारामूला में नयी खुली शराब की एक दुकान पर हथगोला फेंका.  4 कर्मचारी घायल हो गये.  इनमें से एक की मौत हो गयी.  सभी जम्मू संभाग के थे.  इलाके की घेराबंदी कर ली गयी है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गयी है. ''


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution पर दिल्ली सरकार को सुप्रीम फटकार, जानिए SC ने क्या-क्या कहा?
Topics mentioned in this article