कश्मीर: खुद को IAS-IPS अधिकारी बताकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाला दंपति गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि इस दंपति नौकरी/ट्रांसफर और अन्य लाभ का वादा करके कथित तौर पर कई लोगों से लाखों की ठगी की है. इनके पास से फर्जी नियुक्ति और ट्रांसफर ऑर्डर बरामद किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
श्रीनगर पुलिस ने निलंबित पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी के घर से नकदी, आभूषण और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं.
श्रीनगर:

कश्मीर में खुद को ब्यूरोक्रेट्स बताकर कई लोगों को ठगने के आरोप में एक निलंबित पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. इस दंपति की पहचान मन मोहन गंजू और उनकी पत्नी आयुष कौल गंजू के रूप में हुई है, जो श्रीनगर के भगत के निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि इन्होंने नौकरी/ट्रांसफर और अन्य लाभ का वादा करके कथित तौर पर कई लोगों से लाखों की ठगी की है.

पुलिस के अनुसार, कई लोगों को फंसाने के लिए निलंबित पुलिस कर्मी मन मोहन गंजू ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताया, जबकि उसकी पत्नी आयुष कौल गंजू ने खुद को आईएएस अधिकारी बताया.

पुलिस ने बताया कि इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी ज्वॉइनिंग और ट्रांसफर ऑर्डर बरामद किए हैं, जिसमें मन मोहन गंजू का खुद का आईपीएस में शामिल होने का आदेश भी शामिल है. मन मोहन गंजू एक निलंबित पुलिस अधिकारी है. पुलिस ने कहा कि उसके घर से नकदी, आभूषण और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं.

इसके आगे पुलिस ने कहा, अब तक तीन पीड़ित इस दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आए हैं, जो धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं. पुलिस ने इस चोर-दंपति की धोखाधड़ी के शिकार हुए पीड़ितों को रिपोर्ट के लिए आगे आने का आग्रह किया है. हालांकि, पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया कि गंजू को पुलिस बल से क्यों और कब निलंबित किया गया था.

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ऐसा ही एक मामला सामने आया था जिसमें गुजरात के एक व्यक्ति ने खुद को प्रधानमंत्री ऑफिस का अधिकारी बताया था. इसके बाद उसने जेड-प्लस सिक्योरिटी कवर और बुलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी के साथ घाटी का दौरा किया और फाइव स्टार होटल में ऑफिशियल तौर पर ठहरा. इसके आरोप में पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया था.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली का फैसला! कौन पार करेगा बेड़ा? AAP, BJP या Congress? | Muqabla | NDTV
Topics mentioned in this article