कर्नाटक सरकार ने विधान सौध गलियारे में मीडिया पर लगाई रोक, नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई

सर्कुलर में कहा गया है कि विधान सौध के सत्र और अन्य मौकों पर मीडियाकर्मियों में फोटो और वीडियो की होड़ मच जाती है, इससे वीआईपी का रास्ता रुक जाता है.सरकारी स्टॉफ को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

कर्नाटक सरकार ने विधान सौध यानी विधानसभा के गलियारे (Karnataka Vidhana Soudha) में मीडिया को फोटो लेने और वीडियो रिकार्डिंग करने से रोक दिया है. राज्य सरकार ने इस बाबत एक सर्कुलर जारी किया है और कहा है कि ऐसी गतिविधियों से आवाजाही प्रभावित होती है. कर्नाटक के कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने यह सर्कुलर जारी किया है. इसमें कहा गया है कि विधानसभा सत्र और अन्य मौकों पर मीडियाकर्मियों में फोटो और वीडियो की होड़ मच जाती है, इससे वीआईपी का रास्ता रुक जाता है.

सरकारी स्टॉफ को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. इसमें कहा गया है कि मीडिया कर्मी विधान सौध के कंगल हनुमानथैया प्रवेश स्थान की तय जगह से ही तस्वीरें ले पाएंगे. मंत्रियों और विधायकों के सहायक न्यूज कान्फ्रेंस, बाइट या अन्य के लिए मंत्रियों के चैंबर या मीटिंग रूम की मदद लेंगे. नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Russia-Ukraine War | Pakistan Terror Attack | PM Modi | अन्य बड़ी खबरें