कर्नाटक में मॉनसून के दौरान 3,600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ: CM बसवराज बोम्मई

कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने सोमवार को कहा कि इस साल मॉनसून (Monsoon) से राज्य में 3,600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राज्य में बाढ़ में 10.06 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि और 42,048 घर क्षतिग्रस्त हो गए.
बेंगलुरु:

कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने सोमवार को कहा कि इस साल मॉनसून (Monsoon) से राज्य में 3,600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत केंद्र के सामने 1,645 करोड़ रुपये का दावा करेगा. बोम्मई ने विधानसभा में कहा, “बाढ़ में 10.06 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि और 42,048 घर क्षतिग्रस्त हो गए. हमने पहले अनुमान लगाया था कि 5.8 लाख हेक्टेयर फसल का नुकसान हुआ है. लेकिन अब एक व्यापक अनुमान के अनुसार, रविवार तक 10.06 लाख हेक्टेयर फसल का नुकसान हुआ है. हमने अनुमान लगाया है कि फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 1,550 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी.”

बोम्मई ने इस साल आई बाढ़ और उससे निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि रविवार तक प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से 3.26 लाख किसानों के बैंक खातों में 377.44 करोड़ रुपये का मुआवजा जमा किया गया. बोम्मई ने कहा कि राज्य सरकार ने इस साल मॉनसून के कारण 42,048 घरों को हुए नुकसान के लिए 850 करोड़ रुपये का भुगतान करने का अनुमान लगाया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article