कर्नाटक: SBI के लॉकर से सोना चुराने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, कुछ इस तरह पुलिस ने पकड़े लुटेरे

जांच के दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के ककराला से जुड़े एक अन्य बैंक डकैती गिरोह का भी भंडाफोड़ किया जो दक्षिण भारत में कई बैंक डकैतियों को अंजाम दे चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चोरों ने पिछले साल कर्नाटक के दावणगेरे के नयामति में एसबीआई के ब्रांच से चोरी की थी.
दावणगेरे:

कर्नाटक पुलिस ने छह सदस्यीय लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़ कर चोरी का 17.7 किलोग्राम सोना बरामद किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह सोना 28 अक्टूबर 2024 को दावणगेरे जिले के न्यामती स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से चोरी किया गया था. पुलिस ने चोरी का लॉकर तमिलनाडु के मदुरै जिले के उसलमपट्टी कस्बे के एक कुएं से बरामद किया. इसने बताया कि आरोपियों में विजय कुमार (30), उसका भाई अजय कुमार (28), अभिषेक (23), चंद्रु (23), मंजूनाथ (32) और परमदानंद (30) शामिल हैं. जांच के दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के ककराला से जुड़े एक अन्य बैंक डकैती गिरोह का भी भंडाफोड़ किया जो दक्षिण भारत में कई बैंक डकैतियों को अंजाम दे चुका है.

बैंक में कैसे की थी चोरी?

  • कर्नाटक (Karnataka) के दावणगेरे के नयामति में एसबीआई के ब्रांच को चोरों ने निशाना बनाया था.
  • लॉकर से तकरीबन 13 करोड़ रुपये के सोने के जेवरात चोर उड़ा ले गए थे.
  • इस बैंक में कुल 3 लॉकर थे. चोर अपने साथ सीसीटीवी और हार्ड डिस्क भी ले गए.
  • चोर खिड़की के जरिए बैंक में घुसे थे. 
  • चोरी के बाद जांच टीम ने पाया था कि बैंक का अलार्म पहले से खराब था. इस कारण वो चोर के आने पर नहीं बजा.
  • चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल तक लॉकर तोड़ दिया. 
  • चोर ने स्निफर डॉग को भ्रमित करने के लिए मिर्च के पाउडर बैंक में फेंक दिए और वहां से भाग गए. 

पुलिस ने कहा, ‘‘ककराला और पड़ोसी शहरों में बैंक डकैतों के लगभग पांच से छह गिरोह हैं जो देश भर में बैंक चोरी और डकैती कर रहे हैं.'' इसने कहा कि नवंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच पुलिस टीमों ने गुजरात, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई तलाशी अभियान चलाए. इस दौरान ककराला गिरोह के गुड्डू कालिया, असलम, हजरत अली, कमरुद्दीन और बाबू सहान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन अपराधियों के तमिलनाडु और कर्नाटक में अन्य अपराधों में भी संलिप्त होने की जानकारी मिली है.

Featured Video Of The Day
Sambhal में Yogi के Bulldozer Action का Bihar Elections 2025 का कनेक्शन क्या? | I Love Muhammad | UP