कर्नाटक: लोकायुक्त की 13 अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी में भाजपा के शीर्ष नेता का रिश्तेदार भी शामिल

छापेमारी में प्लॉट, एक घर, जमीन और एक करोड़ रुपये से अधिक के दस्तावेज मिले. वहीं, चल संपत्ति में नकदी, सोना और चांदी सहित 49 लाख रुपये की कीमत के अन्य घरेलू सामान मिले.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कर्नाटक: लोकायुक्त की 13 अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी में भाजपा के शीर्ष नेता का रिश्तेदार भी शामिल
लोकायुक्त ने बताया कि छापेमारी के दौरान नकदी के अलावा भारी मात्रा में आभूषण मिले हैं. (प्रतीकात्‍मक)
बेंगलुरु:

कर्नाटक में लोकायुक्त से जुड़े अधिकारियों ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार को 13 अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की. इस छापेमारी में यादगीर जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभुलिंग मानकर के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी जिन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के एक शीर्ष नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है. लोकायुक्त द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 68 स्थानों पर छापेमारी की गई.

मानकर के अलावा, बेंगलुरु बिजली आपूर्ति कंपनी के दो अधिकारी चन्नाकेशव एच. डी. तथा टी. एन. सुधाकर रेड्डी और बीदर में कर्नाटक पशु चिकित्सा, पशु और मत्स्य पालन विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कुलपति एच. डी. नारायण स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की गई.

लोकायुक्त ने बताया मानकर से संबंधित चार परिसर पर छापेमारी की गई.

छापेमारी में प्लॉट, एक घर, जमीन और एक करोड़ रुपये से अधिक के दस्तावेज मिले. वहीं, चल संपत्ति में नकदी, सोना और चांदी सहित 49 लाख रुपये की कीमत के अन्य घरेलू सामान मिले.

लोकायुक्त ने बताया कि सभी परिसर पर की गई छापेमारी के दौरान नकदी के अलावा भारी मात्रा में आभूषण, महंगे इलेक्ट्रोनिक उपकरण, निवेश से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज, मकान और फॉर्महाउस होने की जानकारी मिली.

ये भी पढ़ें :

* VIDEO: "बस के नीचे आ जाओ..." - 1.5 करोड़ की कार में बाइक सवार ने मारी टक्कर तो एचडी देवेगौड़ा की बहू हुईं नाराज
* कर्नाटक में दिनदहाड़े टीचर का अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
* "आचार संहिता का उल्लंघन" : EC ने कर्नाटक सरकार के तेलंगाना में प्रकाशित विज्ञापनों पर लगाई रोक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Koneru Humpy World Chess Champion: ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी बनी रैपिड वर्ल्ड चेस चैंपियन