पुलिस अधिकारी के भेष में लोगों को ठगने के आरोप में केरल का नर्सिंग छात्र गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 380 आईडी कार्ड जब्त किए, जिनमें धारक को केरल 'रॉ' अधिकारी और कृषि और किसान कल्याण विभाग के कर्मचारी के रूप में दिखाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केरल का रहने वाला है आरोपी छात्र
कर्नाटक:

केरल के एक 25 वर्षीय नर्सिंग छात्र को कर्नाटक पुलिस ने एक पुलिस अधिकारी का भेष बनाकर लोगों को ठगने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान बेनेडिक्ट साबू के रूप में हुई है, जो केरल का रहने वाला है और मंगलुरु के एक कॉलेज में नर्सिंग कोर्स में पढ़ रहा है.

पुलिस ऑपरेशन के दौरान अधिकारियों ने 380 आईडी कार्ड जब्त किए, जिनमें धारक को केरल 'रॉ' अधिकारी और कृषि और किसान कल्याण विभाग के कर्मचारी के रूप में गलत तरीके से चित्रित किया गया था।

मंगलुरु के पुलिस आयुक्त कुलदीप कुमार जैन ने बताया कि इसके अतिरिक्त, आरोपियों के पास से पीएसआई वर्दी का एक सेट, पुलिस जूते, लोगो, पदक, बेल्ट, टोपी, 1 लैपटॉप और 2 मोबाइल फोन सेट जब्त किए गए.

ये भी पढ़ें :- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 10 Headline: Trump ने भारत के वोटर टर्नआउट फंड पर फिर उठाए सवाल BJP ने की जाँच की मांग
Topics mentioned in this article