कर्नाटक में मिनी बस और खड़े ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 11 घायल

पुलिस ने बताया कि शुरुआत में उसे लगा कि मिनी बस का चालक दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया होगा, लेकिन बाद में उसे खून से लथपथ सड़क पर पड़ा पाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत लापरवाही के कारण मौत का मामला दर्ज किया है.
कलबुर्गी:

कर्नाटक में कलबुर्गी जिले के जेवर्गी तालुक में नेलोगी क्रॉस के पास शनिवार तड़के एक मिनी बस के खड़े ट्रक से कथित तौर पर टकरा जाने से 13 वर्षीय एक किशोरी समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सभी यात्री बगलकोट के रहने वाले थे और वे कलबुर्गी जिले में एक दरगाह जा रहे थे, इसी दौरान तड़के करीब साढ़े तीन बजे यह दुर्घटना हो गई. कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक ए श्रीनिवासुलु ने बताया कि दुर्घटना इतनी भयानक थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री घायल हो गए.

प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित तौर पर तेज गति से चल रही मिनी बस का चालक नींद में था और उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण बस खड़े ट्रक से टकरा गई. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि शुरुआत में उसे लगा कि मिनी बस का चालक दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया होगा, लेकिन बाद में उसे खून से लथपथ सड़क पर पड़ा पाया गया. उसका अस्पताल में इलाज हो रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत लापरवाही के कारण मौत का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Preet Vihar Hookah Bar Firing: दिल्ली में बार के बाहर Security Guards पर फायरिंग