किसान ने तहसीलदार से फरियाद लगाई, डीसी का दरवाजा खटखटाया, किसी ने न सुनी तो लगा ली आग

लंबे समय से जमीन विवाद में न्याय न मिलने से परेशान किसान ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. किसान की हालत गंभीर बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कर्नाटक के मंड्या जिले के मूडनाहल्ली गांव के किसान मंजेगौड़ा ने भूमि विवाद के कारण आत्मदाह का प्रयास किया
  • मंजेगौड़ा की जमीन वन विभाग की जमीन से सटी हुई है और दोनों पक्षों का स्वामित्व विवादित है
  • किसान ने तहसीलदार से भूमि सर्वेक्षण कराने की बार-बार मांग की लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु:

कर्नाटक के मंड्या जिले के केआर पेट तालुक स्थित मूडनाहल्ली गांव से एक परेशान करने वाली घटना सामने आई है.  प्रशासनिक उदासीनता से त्रस्त एक किसान ने जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. पीड़ित किसान मंजेगौड़ा लंबे समय से अपनी जमीन से जुड़े विवाद में न्याय की गुहार लगा रहे थे, लेकिन बार-बार अनसुना किए जाने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया.

सूत्रों के अनुसार, मंजेगौड़ा की कृषि भूमि वन विभाग की जमीन से सटी हुई है. वन विभाग का दावा है कि विवादित भूमि उनकी है, जबकि मंजेगौड़ा का कहना है कि वह जमीन उनकी पुश्तैनी संपत्ति है. उन्होंने कई बार तहसीलदार से भूमि का सर्वेक्षण कराने की मांग की, ताकि उनके स्वामित्व की पुष्टि हो सके और वे खेती कर सकें. लेकिन उनकी अपीलों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

सोमवार को मंजेगौड़ा ने जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या दोहराई, लेकिन वहां भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. जब मंगलवार को भी यही रवैया देखने को मिला, तो उन्होंने हताश होकर कार्यालय के बाहर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. 

मौके पर मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई और मंजेगौड़ा को गंभीर हालत में मंड्या के एमआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. 

ये भी पढ़ें-: लाख, दो लाख या.. जेएनयू छात्रसंघ के चुनाव का बजट क्या आपको पता है, जानकर हो जाएंगे दंग!

Featured Video Of The Day
मिशन: ज़ीरो डेंगू डेथ्स, डरे नहीं, लक्षण पहचानें, जान बचाएं | Dengue Symptoms | Dengue Treatment
Topics mentioned in this article