लोन एप्लिकेशन हुई खारिज तो नाराज शख्स ने फूंक डाला बैंक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी को लोन की जरूरत थी, जिसके लिए उसने बैंक से संपर्क किया था. हालांकि बैंक ने उसकी लोन एप्लिकेशन को खारिज कर दिया. पुलिस के मुताबिक, दस्‍तावेजों के वैरिफिकेशन के बाद लोन की अर्जी को अस्‍वीकार कर दिया था. 

Advertisement
Read Time: 5 mins
हावेरी (कर्नाटक):

छोटी-छोटी बातों पर गुस्‍सा बड़े नुकसान का कारण बन जाता है. कर्नाटक (Karnataka) के एक शख्‍स ने बैंक से नाराजगी के बाद ऐसा कदम उठाया कि उसे अब जेल की हवा खानी पड़ रही है और साथ ही उसके खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में मामला भी दर्ज कर लिया है. कर्नाटक के हावेरी जिले (Haveri District) के शख्‍स ने रविवार को एक बैंक को आग लगा दी. बताया जा रहा है कि आरोपी लोन एप्लिकेशन (Loan Application) को खारिज किए जाने से नाराज था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस मामले में पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ कागिनेली पुलिस थाने (Kaginelli Police Station) में भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 436, 477 और 435 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

"यहां नहीं है कोरोना": कर्नाटक कांग्रेस ने बंदिशों के बावजूद शुरू किया विरोध मार्च

पुलिस के मुताबिक, आरोपी को लोन की जरूरत थी, जिसके लिए उसने बैंक से संपर्क किया था. हालांकि बैंक ने उसकी लोन एप्लिकेशन को खारिज कर दिया. पुलिस के मुताबिक, दस्‍तावेजों के वैरिफिकेशन के बाद लोन की अर्जी को अस्‍वीकार कर दिया. 

''सुनिए मिस्‍टर, मैं फिट और ठीक हूं'' : कर्नाटक के कांग्रेस प्रमुख का कोविड टेस्‍ट कराने से इनकार

बैंकों की ओर से दस्‍तावेजों और अन्‍य कुछ पैमानों पर जांच की जाती है, जिसके बाद ही लोन स्‍वीकार किया जाता है. पुलिस अब इस मामले में आरोपी शख्‍स से पूछताछ कर रही है.

कर्नाटक में कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद कांग्रेस ने शुरू की पदयात्रा

Featured Video Of The Day
Haryana Elections 2024: जब मौलवी के मुंह से राम-राम सुना...CM Yogi ने सुनाया किस्सा
Topics mentioned in this article