नई दिल्ली:
कर्नाटक (Karnataka) के दावणगेरे के नयामति में एसबीआई के ब्रांच को चोरों ने निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार लॉकर से तकरीबन 13 करोड़ रुपये के सोने के जेवरात चोर उड़ा ले गए. घटना पिछले शनिवार और रविवार की बताई जा रही. बैंक में 3 लॉकर थे. चोर अपने साथ सीसीटीवी और हार्ड डिस्क भी ले गए. चोर खिड़की के जरिए बैंक में घुसे थे.
जानकारी के अनुसार जांच टीम ने पाया है कि बैंक का अलार्म पहले से खराब था. इस कारण वो चोर के आने पर नहीं बजा.चोर प्रोफेशनल अपराधी थे. उन्होंने गैस कटर का इस्तेमाल तक लॉकर तोड़ दिया. चोर ने स्निफर डॉग को भ्रमित करने के लिए मिर्च के पाउडर बैंक में फेंक दिए और वहां से भाग गए.
ये भी पढ़ें-:
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई को बेंगलुरु पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में किया गिरफ्तार
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: LOC से सटे Secret Bunkers कितने करगार? | Khabron Ki Khabar