कर्नाटक: SBI बैंक से 13 करोड़ के जेवरात उड़ा ले गए चोर, CCTV और हार्ड डिस्क को भी नहीं छोड़ा

चोर घटना को अंजाम देने के बाद अपने साथ सीसीटीवी और हार्ड डिस्क भी साथ लेकर चले गए.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

कर्नाटक (Karnataka) के दावणगेरे के नयामति में एसबीआई के ब्रांच को चोरों ने निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार लॉकर से तकरीबन 13 करोड़ रुपये के सोने के जेवरात चोर उड़ा ले गए. घटना पिछले शनिवार और रविवार की बताई जा रही. बैंक में 3 लॉकर थे. चोर अपने साथ सीसीटीवी और हार्ड डिस्क भी ले गए. चोर खिड़की के जरिए बैंक में घुसे थे. 

जानकारी के अनुसार जांच टीम ने पाया है कि बैंक का अलार्म पहले से खराब था. इस कारण वो चोर के आने पर नहीं बजा.चोर प्रोफेशनल अपराधी थे. उन्होंने गैस कटर का इस्तेमाल तक लॉकर तोड़ दिया. चोर ने स्निफर डॉग को भ्रमित करने के लिए मिर्च के पाउडर बैंक में फेंक दिए और वहां से भाग गए. 

ये भी पढ़ें-: 

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई को बेंगलुरु पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में किया गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Gangsters In Indian Jail: सरकार जो काल कोठरी के दायरे में है | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article