'हर पीने वाले को सप्ताह में दो बोतल शराब दे सरकार', विधानसभा में विधायक ने उठाई अजीब मांग

हर सप्ताह पीने वाले लोगों को सरकार दो बोतल शराब दे. यह मांग विधानसभा में उठी है. मांग उठाया है एक चुने हुए जनप्रतिनिधि ने, मतलब की विधायक ने. क्या है पूरी कहानी आइए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

बिहार, गुजरात सहित भारत के कई राज्यों में शराबबंदी है. जिन राज्यों में शराब चालू है, वहां राज्य सरकार के राजस्व में मद्य विभाग से बड़ा पैसा आता है. गांधी दर्शन के अनुसार शराब पीना किसी भी सभ्य समाज के लिए उचित नहीं है. लेकिन मौजूदा समय में शराब पीने का चलन ऐसा है कि 100 में 70 लोग पीने वाले ही मिलेंगे. चुनाव के मौके पर शराब बांटने का भी चलन भारत के कई इलाकों में है. इस बीच शराब को लेकर एक अजीब मांग सामने आई है. मांग उठाई है एक चुने हुए जनप्रतिनिधि ने, वो भी विधानसभा में. मांग है कि सरकार हर सप्ताह पीने वाले को दो बोतल शराब दे. 

कर्नाटक विधानसभा में जेडीएस विधायक ने उठाई मांग

दरअसल यह अजीब मांग उठाई गई है कि दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में. बुधवार को कर्नाटक विधानसभा में JDS के वरिष्ठ विधायक MT कृष्णप्पा ने सरकार से हर सप्ताह लोगों को दो बोतल शराब देने की मांग की. JDS विधायक MT कृष्णप्पा चाहते है कि सिद्धरमैया सरकार अपनी 5 गारंटी में शराब की दो बोतल भी पुरुषों को दे.

'हर पीने वाले को सप्ताह में दो बोतल शराब दे सरकार'

जनता दल (सेक्युलर)  विधायक एमटी कृष्णप्पा ने बुधवार को विधानसभा में कहा, अध्यक्ष महोदय, मुझे गलत मत समझिए, लेकिन जब आप 2000 रुपये मुफ्त देते हैं, जब आप बिजली मुफ्त देते हैं - तो यह हमारा पैसा है, है न? तो उनसे कहिए कि वे शराब पीने वालों को भी प्रति सप्ताह दो बोतल मुफ्त दें.

Advertisement

यह हमारा पैसा, पुरुषों को हर सप्ताह दो बोतल शराब देः जेडीएस विधायक

उन्होंने आगे कहा कि हर महीने पैसे देना संभव नहीं है, है न? बस दो बोतल. यह हमारा पैसा है जो शक्ति योजना, मुफ्त बस और करंट के लिए दिया जा रहा है, है न? तो पुरुषों को हर सप्ताह दो बोतल देने में क्या बुराई है? इसे करवाइए. कॉपरेटिव सोसाइटी के जरिए ऐसा करने दीजिए. जॉर्ज को यह करने दीजिए. समाज की ओर से यह दीजिए.

Advertisement

कांग्रेस ने कहा- आप चुनाव जीतिए, सरकार बनाइए और इसे लागू कीजिए

जेडीएस विधायक की इस मांग पर कांग्रेस के केजे जॉर्ज ने कहा, आप चुनाव जीतिए, सरकार बनाइए और यह कीजिए. इस पर एमटी कृष्णप्पा ने आगे कहा कि आपने अब गारंटी दे दी है, है न? फिर केजे जॉर्ज ने कहा हम शराब पीने को यथासंभव कम करने का प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement

स्पीकर बोले- शराब मुफ्त देने लगे तो सोचिए क्या स्थिति होगी

विधायक की इस मांग पर विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने कहा कि दो बोतल मुफ्त देने के आपके सुझाव से पहले ही हम मुश्किल स्थिति में हैं. कल्पना कीजिए कि अगर हम दो बोतल मुफ्त देने लगें तो स्थिति कैसी होगी. इस पर एमटी कृष्णप्पा ने कहा अगर आप इसे मुफ़्त में देंगे तो स्थिति अपने आप ठीक हो जाएगी. फिर अध्यक्ष ने कहा यहाँ 224 लोगों में कितने लोग हैं जो शराब नहीं पीते? बाबू, आप तो कभी पूरी बोतल पी जाते थे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shaspur Land scam: Harak Singh Rawat पर ED की चार्जशीट, बोले- "कोर्ट में साबित करूंगा बेगुनाही"