कर्नाटक सरकार ने दिया प्रस्ताव
कर्नाटक सरकार ने काम के घंटों (वर्किंग आवर्स) को बढ़ाकर 12 घंटे करने की बात कही है. राज्य सरकार ने कर्नाटक अपने दुकान और वाणिज्यिक प्रितष्ठान अधिनियम 1961 में संशोधन करके राज्य में एक दिन में 12 घंटे तक काम करने का प्रस्ताव ला रही है.सरकार के इस प्रस्ताव का कर्नाटक राज्य आईटी कर्मचारी संघ ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यदि राज्य सरकार का यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो तिमाही ओवरटाइम की सीमा भी 50 से बढ़कर 144 घंटे हो जाएगी. कर्नाटक सरकार के इस प्रस्ताव से पहले आंध्र प्रदेश सरकार भी ऐसा ही प्रस्ताव ला चुकी है.
Featured Video Of The Day
Pollution के मुद्दे पर Nagina MP Chandrashekhar Azad ने संसद में किया प्रदर्शन | Parliament Session














