कर्नाटक : मैसूर में एक ही परिवार के चार लोग अपार्टमेंट में मृत मिले, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मैसूरु शहर की पुलिस आयुक्त सीमा लाटकर ने घटनास्थल का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मैसूरु:

कर्नाटक में मैसूरु के विश्वेश्वरैया नगर इलाके में एक अपार्टमेंट में सोमवार को एक ही परिवार के चार लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान चेतन (45), उनकी पत्नी रूपाली (43), उनके 15 वर्षीय बेटे और चेतन की मां प्रियंवदा (62) के रूप में हुई है. पुलिस को संदेह है कि चेतन ने पहले तीनों को जहर दिया और फिर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

मैसूरु शहर की पुलिस आयुक्त सीमा लाटकर ने घटनास्थल का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. परिवार के चार लोग मृत पाए गए हैं. चेतन की मां एक फ्लैट में मृत पाई गई और बाकी सभी उसी अपार्टमेंट परिसर के दूसरे फ्लैट में मृत पाए गए. उन्होंने आगे कहा कि प्रियंवदा अलग रहती थीं.

आत्महत्या से पहले चेतन ने भाई को किया था फोन

मृतक चेतन ने अमेरिका में रहने वाले अपने भाई भरत को फोन करके बताया था कि वह अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर रहा है. पुलिस आयुक्त ने बताया कि भरत ने तुरंत रूपाली के माता-पिता को फोन करके चेतन के अपार्टमेंट में पहुंचने को कहा था. जब तक वे फ्लैट पर पहुंचे, तब तक घटना हो चुकी थी. उन्होंने सुबह 6 बजे पुलिस को फोन किया और विद्यारण्यपुरम पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

श्रमिकों को मध्य पूर्व भेजने का काम करता था चेतन

पुलिस सूत्रों के अनुसार, चेतन मध्य पूर्व में श्रमिकों को भेजने का काम करता था और वित्तीय समस्याओं के चलते उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने फ्लैट से चेतन द्वारा लिखा गया एक नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने लिखा है कि परिवार वित्तीय संकट के कारण यह कदम उठा रहा है. उसके परिवार के सदस्यों की मौत के लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है.

नोट में चेतन ने खुद को बताया जिम्मेदार

नोट में चेतन ने आगे लिखा कि पुलिस को उनके परिवार के अन्य सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों को उनकी मौत के लिए परेशान नहीं करना चाहिए. चेतन ने यह भी उल्लेख किया कि उसे यह कदम उठाने का अफसोस है और वे इसके लिए जिम्मेदार है. पुलिस ने बताया कि चेतन ने अपने भाई भरत को तड़के 4 बजे फोन किया था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top International News: America के शेयर बाजार में गिरावट | Hamas ने 6 इजरायली बंधकों को किया रिहा