जान की कीमत सिर्फ इतनी...?, 5 रुपये के नाश्ते के लिए बच्चे ने 8वीं क्लास के लड़के को चाकू घोंपकर मार डाला

हुबली में खाने को लेकर 6वीं और 8वीं क्लास के दो लड़कों के बीच झगड़ा हो गया. देखते ही देखते ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि लड़के दूसरे लड़के पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में घायल बच्चे की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कर्नाटक में लड़के की चाकू मारकर हत्या.
हुबली:

कर्नाटक के हुबली में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. महज 5 रुपए के नाश्ते के लिए 6वीं क्लास के बच्चे ने 8वीं क्लास के बच्चे को चाकू मार (Hubli Student Murder) दिया. इस घटना में 14 साल के लड़के की मौत हो गई. ये घटना हैरान कर देने वाली है. सवाल फिर वही कि बच्चों को ये हो क्या रहा है. वह इतने गुस्सैल कैसे होते जा रहे हैं कि जान देने या लेने से पहले एक बार भी नहीं सोचते. 

8वीं क्लास के लड़के की चाकू मारकर हत्या

14 साल के लड़के को चाकू मारकर मौत के घाट उतारने वाले बच्चे की उम्र महज 12 साल है. खिलौनों से खेलने की उम्र में उसने तो चाकू उठा लिया. बात भी कोई इतनी बड़ी नहीं थी. सोमवार शाम करीब 7:30 बजे नाश्ते को लेकर दोनों के बीच मामूली सा विवाद हुआ. आरोपी का नाम साई है. मृतक का नाम चेतन रक्कासगी है. वह हुबली के गुरुसिद्धेश्वर नगर का रहने वाला था. कमरी पीट पुलिस ने आरोपी बच्चे को हिरासत में ले लिया है. 

5 रुपए के नाश्ते पर बहस, ले ली जान

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, दोनों लड़कों के बीच मामूली चीजों पर बहस हुई थी. इसमें करीब 5 रुपए के नाश्ते के पैकेट को शेयर करना भी शामिल है. दोनों के बीच इसी बात पर झगड़ा काफी बढ़ गया. जिसके बाद 6वीं क्लास के गुस्साएं साई ने कथित तौर पर चेतन पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में चेतन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

बच्चों को ये हुआ क्या?

इस घटना के देखकर ये सवाल मन में उठता है कि क्या जान वाकई इतनी सस्ती है कि महज 5 रुपए के नाश्ते पर शुरू हुई तनातनी को लेकर किसी की जान ले ली जाए. इस घटना को देखकर ये भी पता चलता है कि बच्चों की मानसिक स्थिति बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं है. वह मानसिक अवसाद से जूझ रहे हैं. उनको काउंसलिंग की जरूरत है ताकि उनको सही गलत में फर्क नजर आ सके. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: सेना में DGMO कौन होते हैं, क्या काम करते हैं? | Operation Sindoor