VIDEO: हमें वोट नहीं दोगे तो काट दी जाएगी बिजली सप्लाई... कांग्रेस MLA ने वोटरों को दी धमकी

कांग्रेस विधायक राजू कागे बेलगावी जिले के अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को संबोधित कर रहे थे. उनके भाषण का एक वीडियो वायरल हो गया है. बीजेपी ने कांग्रेस विधायक के बयान पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा- 'कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान असल में धमकी की दुकान है.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेंगलुरु:

कर्नाटक में एक कांग्रेस विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो वोट के लिए मतदाताओं को धमकी देते नजर आ रहे हैं. कागवाड़ से कांग्रेस विधायक राजू कागे (Kagwad MLA Raju Kage ) ने पार्टी उम्मीदवार के लिए सभा के दौरान मतदाताओं को धमकाते हुए कहा कि वो कांग्रेस (Congress) को भारी संख्या में वोट करें, ऐसा नहीं किया तो उनके घर की बिजली सप्लाई काट दी जाएगी. बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस विधायक के बयान पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा- 'कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान असल में धमकी की दुकान है.'

राजू कागे बेलगावी जिले के अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को संबोधित कर रहे थे. उनके भाषण का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में कागे कहते हैं, "मुझे कुछ जगहों पर कम वोट मिले हैं. शाहपुरा के बारे में भूल जाइए. मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगा. अगर मैं ऐसा करूंगा तो मेरे मुंह में कीड़े पड़ जाएंगे. अगर हमें ज्यादा वोट नहीं मिले, तो हम आपकी बिजली काट देंगे. इसलिए ऐसा नहीं होना चाहिए. याद रखें, मैंने जो कहा है उस पर कायम रहूंगा.'' 

Exclusive : "डुप्लिकेट OBC बनाना कांग्रेस का काम, कभी खत्म नहीं होगा आरक्षण" - हिमंत बिस्वा सरमा

बीजेपी ने इस वीडियो को लेकर कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया है. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस सोचती है कि लोग उसके गुलाम हैं. कांग्रेस विधायक के वीडियो पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस मोहब्बत की दुकान नहीं है, बल्कि ये तो वास्तव में धमकी के भाईजान है."

बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस विधायक के बयान को राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के एक बयान से भी जोड़ दिया. इसमें डीके शिवकुमार ने वोटर्स से कहा था कि वो उनके भाई डीके सुरेश को वोट दें, वरना उनका काम नहीं किया जाएगा. पूनावाला ने कहा, "यह कांग्रेस के अधिकार और अहंकार की भावना को दर्शाता है. वे कैसे सोच सकते हैं कि मतदाता जनता जनार्दन नहीं, बल्कि उनके गुलाम हैं."

कागवाड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चिक्कोडी लोकसभा सीट का हिस्सा है. यहां 26 अप्रैल को दूसरे फेज में वोटिंग हुई थी. राज्य की 28 सीटों में से 14 सीटों पर दूसरे फेज में वोटिंग हो चुकी है. तीसरे फेज में 7 मई को बाकी बची सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 

अमेठी, रायबरेली में नामांकन में तीन दिन शेष, कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर संशय बरकरार

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India