कर्नाटक के साधु पर यौन शोषण का आरोप, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कही ये बात

मैसुरु पुलिस ने उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर शिवमूर्ति के विरूद्ध पॉक्सो कानून तथा भारतीय दंड संहिता की कुछ धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. जिला बाल संरक्षण इकाई के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर मठ के छात्रावास के वार्डन समेत कुल पांच लोगों के विरूद्ध यह प्राथमिकी दर्ज की गयी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज
बेंगलुरु:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि चित्रदुर्ग स्थित एक प्रमुख मठ के महंत की संलिप्तता वाले मामले की जांच चल रही है और जांच से सच्चाई सामने आएगी. चित्रदुर्ग के मुरुग मठ के शिवमूर्ति मुरुग शरनारू के खिलाफ ‘यौन उत्पीड़न से बच्चों का संरक्षण' (पॉक्सो) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने शिवमूर्ति के खिलाफ लगे आरोपों पर यह कहते हुए कोई और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि मामले की जांच चल रही है.

उन्होंने यहां संवाददाताओं के एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘ जब कोई महत्वपूर्ण मामला होता है--जैसा कि यहां पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और चित्रदुर्ग में अपहरण का भी मामला है--पुलिस ने दोनों ही मामले दर्ज किये हैं और जांच चल रही है, ऐसे में कोई टिप्पणी करना या मामले की व्याख्या करना जांच के लिए सही नहीं है.'' उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस को पूरी आजादी है, वह जांच करेगी और सच्चाई सामने आएगी.''

मैसुरु पुलिस ने उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर शिवमूर्ति के विरूद्ध पॉक्सो कानून तथा भारतीय दंड संहिता की कुछ धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. जिला बाल संरक्षण इकाई के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर मठ के छात्रावास के वार्डन समेत कुल पांच लोगों के विरूद्ध यह प्राथमिकी दर्ज की गयी.

बताया जाता है कि इन छात्राओं (पीड़िताओं) ने मैसुरु के गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘ओडनाडी सेवा समस्थे' से संपर्क किया था और परामर्श सत्र के दौरान उन्होंने उन्हें अपनी आपबीती बतायी थी. इसके बाद एनजीओ ने पुलिस से संपर्क किया और मामला दर्ज किया गया. मुरुग मठ सलाहकार समिति के सदस्य एन बी विश्वनाथ ने कहा है कि शिवमूर्ति पर लगाये गये आरोप ‘सच्चाई से परे हैं.''

ये भी पढ़ें : जबलपुर के होटल में आयुष्मान कार्डधारियों का हो रहा था फर्जी इलाज, होटल किया गया सील

उन्होंने दावा किया कि इस आरोप के पीछे पूर्व विधायक एवं मठ के प्रशासनिक अधिकारी एस के बसवराजन का हाथ है. एक महिला की शिकायत पर चित्रदुर्ग में बसवराजन के विरूद्ध यौन उत्पीड़न एवं अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. यह महिला मठ की कर्मी बतायी जा रही है.

Advertisement

VIDEO: बीजेपी ने 'आप' पर शराब के बाद अब शिक्षा घोटाले का लगाया आरोप

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: अफगान का बदला, पाकिस्तान दहला! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon