कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस में शामिल हुईं फिल्म स्टार शिवराजकुमार की पत्नी गीता

कांग्रेस में शामिल होने के बाद गीता ने कहा, 'मैं ऐसा करके बहुत प्रसन्न हूं. कांग्रेस एक ऐतिहासिक पार्टी है, जिसने मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनाया था.' 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गीता ने 2014 का लोकसभा चुनाव जद (एस) उम्मीदवार के रूप में शिवमोगा से लड़ा था. (फाइल फोटो)
बेंगलुरु:

कर्नाटक के फिल्मी सितारे शिवराजकुमार की पत्नी गीता शिवराजकुमार शुक्रवार को जनता दल (एस) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गईं. गीता कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता दिवंगत राजकुमार की पुत्रवधू और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एस बंगारप्पा की पुत्री हैं.

उन्हें प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ और उनके (गीता के) छोटे भाई मधु बंगारप्पा की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल किया गया. मधु बंगारप्पा सोराबा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. गीता के दूसरे भाई और पूर्व मंत्री कुमार बंगारप्पा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में हैं. वह सोराबा से भाजपा के उम्मीदवार हैं.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद गीता ने कहा, 'मैं ऐसा करके बहुत प्रसन्न हूं. कांग्रेस एक ऐतिहासिक पार्टी है, जिसने मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनाया था.' उन्होंने कहा कि वह कनकपुरा क्षेत्र में शिवकुमार के लिए और सोराबा में अपने भाई मधु के लिए प्रचार करेंगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा वह पार्टी के निर्देश पर प्रचार करेंगी.

गीता ने 2014 का लोकसभा चुनाव जद (एस) उम्मीदवार के रूप में शिवमोगा से लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं. गीता और शिवकुमार दोनों ने संकेत दिया कि विधानसभा चुनाव से पहले, आने वाले दिनों में शिवराजकुमार भी कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे. 

पूर्व मंत्री और जद (एस) नेता बी बी निंगैया भी आज कांग्रेस में शामिल हो गए। जद (एस) ने निंगैया को शुरू में मुदिगेरे विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था, लेकिन बाद में पार्टी ने मौजूदा विधायक एमपी कुमारस्वामी को टिकट दे दिया. कुमारस्वामी को उनकी पार्टी भाजपा ने टिकट नहीं दिया था. 

यह भी पढ़ें -
-- पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद WFI चीफ के खिलाफ 2 FIR दर्ज, पॉक्सो एक्ट भी लगा
-- पीएम-किसान जैसी केंद्रीय योजनाओं को पूरी तरह से लागू करें केंद्र शासित प्रदेश: नरेंद्र सिंह तोमर

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shubman Gill, Akash Deep, DSP Siraj पर आया Yuvraj Singh का ये बयान, सुनिए | England Vs India
Topics mentioned in this article