पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) यानी जेडीएस के सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा ने गुरुवार को कहा कि वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 11 दिन में 42 स्थानों पर अपनी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. देवेगौड़ा (89) ने कहा कि वह अपने स्वास्थ्य के मद्देनजर सप्ताह में एक दिन आराम करेंगे. देवेगौड़ा 18 मई को 90 साल के हो जाएंगे.
एचडी देवगौड़ा ने बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मैं कल से आठ मई तक 42 स्थानों पर प्रचार करूंगा. यह एक संभावित कार्यक्रम है. मैं अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में एक दिन विश्राम करूंगा, क्योंकि मुझे सप्ताह में एक बार एक इंजेक्शन लगवाना पड़ता है.''
उन्होंने बताया कि पार्टी ने 211 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, जिनमें से दो ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. दो अन्य का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया, तो अब जद (एस) के 207 उम्मीदवार मैदान में हैं.
इसके अलावा, जद (एस) ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के तीन और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के तीन उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया है. कुल 224-सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 10 मई को होगा और नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे.
देवेगौड़ा ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जद (एस) के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए कर्नाटक आने का वादा किया है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ अन्य राष्ट्रीय नेता इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें:-
"बूथ जीतेंगे, तभी चुनाव जीतेंगे..": कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर BJP कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी
कांग्रेस का पलटवार: कर्नाटक के लोग 10 मई को ‘40% कमीशन सरकार' के अंत की गारंटी देंगे