कर्नाटक : टेम्पो और लॉरी में भीषण भिड़ंत, 9 लोगों की मौत; 13 जख्मी

ऐसा बताया गया है कि हादसे में मारे गए लोग रायचूर जिले के विभिन्न भागों से आए दिहाड़ी मजदूर थे और बेंगलुरु जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तुमकुरू (कर्नाटक):

तुमकुरू में कलमबेल्ला के पास गुरुवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक टेम्पो और लॉरी में टक्कर हो जाने से यह हादसा हुआ.

सूत्रों के अनुसार, ऐसा बताया गया है कि हादसे में मारे गए लोग रायचूर जिले के विभिन्न भागों से आए दिहाड़ी मजदूर थे और बेंगलुरु जा रहे थे. उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

सूत्रों ने बताया कि टेम्पो में लगभग 24 यात्री थे और उसमें क्षमता से अधिक लोगों को बैठाया गया था. उन्होंने कहा कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं.

राज्य के गृह मंत्री एवं तुमकुरू जिले के प्रभारी अरागा ज्ञानेंद्र ने एक बयान में कहा कि उन्होंने जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से बात की है और उन्हें निर्देश दिया है कि घायलों को आवश्यक उपचार मुहैया कराया जाए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran के Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei शेर की तरह आए सबके सामने, दुश्मन बेचैन | Israel
Topics mentioned in this article