कर्नाटक : 16 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 2 साल के बच्चे को किया गया रेस्क्यू

रेस्क्यू ऑपरेशन बुधवार शाम को करीब 6.30 बजे शुरू किया गया था. पुलिस के मुताबिक बच्चा अपने घर के पास खेलने के लिए बाहर निकला था और तभी वो इस बोरवेल में गिर गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेस्क्यू ऑपरेशन बुधवार शाम को करीब 6.30 बजे शुरू किया गया था. 
नई दिल्ली:

कर्नाटक के इंडी तालुक के लाचायन गांव में बोरवेल में गिरे 2 साल के बच्चे को रेस्क्यू कर लिया गया है. बच्चे को 18 घंटों तक चले लंबे ऑपरेशन के बाद रेस्क्यू किया गया है. बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन बुधवार शाम को करीब 6.30 बजे शुरू किया गया था. 

पुलिस के मुताबिक बच्चा अपने घर के पास खेलने के लिए बाहर निकला था और तभी वो इस बोरवेल में गिर गया था. मामला उस वक्त सामने आया जब किसी ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी और तुरंत परिवार को इसकी जानकारी दी. 2 साल के बच्चे को बचाने के लिए खुदाई यंत्र का उपयोग करके बोरवेल के समानांतर 21 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था.

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बच्चा कैसा है. एक मेडिकल टीम ऑक्सीजन के साथ घटनास्थल पर तैनात है और इंजेक्शन सहित आपातकालीन प्राथमिक उपचार की भी तैयार रखी गई है. बच्चे को बचाए जाने के तुरंत बाद इंडी के एक अस्पताल में स्थानांतरित करने के लिए एक एम्बुलेंस को भी स्टैंड-बाय पर रखा गया है. 

Featured Video Of The Day
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ने Sambhal Violence पर दिया पहला बयान | UP News