करगिल युद्ध (Kargil War) के नायक लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी (Lieutenant General YK Joshi) अपने 40 साल के प्रतिष्ठित करियर के दौरान भारतीय सेना (Indian Army) में विभिन्न रणनीतिक पदों पर सेवा देने के बाद सोमवार को उत्तरी कमान के प्रमुख पद से सेवानिवृत्त हो गए. लेफ्टिनेंट जनरल जोशी को एक फरवरी 2020 को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में नियुक्त किया गया था.
सेना ने कहा है कि लेफ्टिनेंट जनरल जोशी अधिकारियों की आने वाली पीढ़ियों को अपने उत्कृष्ट गुणों का अनुकरण करने, सभी परिस्थितियों में नेक मार्ग पर चलने, न्याय की भावना और रणनीतिक सोच के लिए प्रेरित करते रहेंगे.
भारतीय सेना ने Video जारी कर कारगिल के शहीदों को किया नमन, कहा-पाकिस्तानी आक्रमणकारियों...
लेफ्टिनेंट जोशी ने करगिल युद्ध के दौरान अपने उत्कृष्ट नेतृत्व से देश का ध्यान खींचा और अपनी यूनिट को अभूतपूर्व सफलता दिलाई.
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऑपरेशन विजय में उनकी कमान के तहत यूनिट को कुल 37 वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिसमें दो परम वीर चक्र, आठ वीर चक्र और 14 सेना पदक शामिल हैं.''
शहीद कैप्टन मनोज पांडे के पिता ने सुनाई दुर्गम चोटियों पर चुनौतीपूर्ण जंग की दास्तां
लेफ्टिनेंट जनरल जोशी को वीर चक्र और उनकी यूनिट के कैप्टन विक्रम बत्रा को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.
कारगिल के वीरों की कहानी, एयरफोर्स की जुबानी