मुंबई में एक दिसंबर को आयोजित समारोह 'इकानॉमिक टाइम्स लीगल अवार्ड्स- 2023' में करंजावाला एंड कंपनी को तीन पुरस्कार प्राप्त हुए. कंपनी को तीन पुरस्कार - लॉ फर्म ऑफ द ईयर अवार्ड; अवार्ड फॉर एक्सेलेंस इन लिटिगेशन (अदर देन आर्बिट्रेशन) लॉ फर्म और अवार्ड फॉर आर्बिट्रेशन एंड रिजोल्यूशन लॉ फर्म मिले.
ईटी लीगल पुरस्कारों के लिए सलाहकार बोर्ड में सोसायटी ऑफ इंडियन लॉ फर्म्स के अध्यक्ष डॉ ललित भसीन, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ लूथरा और लीगल एक्सेंचर के प्रबंध निदेशक राजीव चोपड़ा शामिल थे.
इन पुरस्कारों के लिए ग्रैंड जूरी में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सीजेआई जस्टिस यूयू ललित, पूर्व सीजेआई जस्टिस दीपक मिश्रा, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बीएन श्रीकृष्ण, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस दीपक वर्मा, दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस प्रतिभा एम सिंह और एजेडबी की मैनेजिंग पार्टनर जिया मोदी शामिल थीं.
जूरी सदस्यों में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एके सिकरी, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एके गोयल, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एमआर शाह, दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस तलवंत सिंह, वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह, अमित देसाई, डॉ मेनका गुरुस्वामी और सेवानिवृत्त सिविल सर्वेंट व सलाहकार आईपी कानून डॉ राघवेंद्र जी शामिल थे.