"मेरा घर कोरोना हॉटस्पॉट नहीं, डिनर करना पार्टी नहीं होती है", निगेटिव रिपोर्ट आते ही बोले करण जौहर

करण जौहर ने डिनर पार्टी से कोरोना फैलने के मामले पर सफाई दी है और कहा है कि मेरा घर कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता और निर्देशक करण जौहर की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता और निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी और साथ में ही कहा कि मेरा घर कोई कोरोना हॉटस्पॉट नहीं है. इतना ही नहीं 8 दिसंबर की डिनर पार्टी पर भी करण जौहर ने सफाई दी और कहा कि मेरे घर में आठ लोग डिनर पर आए थे और ये कोई पार्टी नहीं थी. दरअसल हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor Corona) और अमृता अरोड़ा कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. ये दोनों अभिनेत्री आठ दिसंबर को करण जौहर के घर रखी गई डिनर पार्टी में शामिल हुई थी.

कहा जा रहा है कि इसी पार्टी के दौरान ये कोरोना से संक्रमित हुई. वहीं करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के कोरोना से संक्रमित होने के बाद बृहन्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने करण जौहर की पार्टी में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया था. साथ ही करण जौहर की इमारत को भी सैनिटाइजर किया गया था.

वहीं करण जौहर ने अब इस पूरे मामले में अपनी सफाई पेश की है और कहा कि उनके घर से कोरोना नहीं फैला है. करण जौहर ने पोस्ट में लिखा कि उनके घर के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट हुआ है और वो कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि  सोमवार को करीना कपूर ने कोरोना होने की पुष्टि की थी और कहा था कि 'मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. सभी मेडिकल प्रोटोकॉल के साथ ही मैंने तुरंत ही खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं उन सब लोगों से टेस्ट करवाने का अनुरोध करती हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं. मेरा परिवार और स्टाफ दोनों ही डबल वैक्सीनेटेड हैं. उनमें अभी कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. शुक्र हैं कि मैं सही हूं और जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाऊंगी.'

Advertisement

VIDEO: सिटी सेंटर : कोरोना संक्रमित होने के बाद BMC की कार्रवाई, करीना कपूर, अमृता की बिल्डिंग सील

Featured Video Of The Day
Top Earning ASI Monument बना Agra का Taj Mahal! Ticket Sales से महज 5 Years में कमाए Rs 297 crore
Topics mentioned in this article