बेंगलुरु: सड़क दुर्घटना मामले में कन्नड़ फिल्म अभिनेता गिरफ्तार

वसंतपुरा मेन रोड पर यह घटना 30 सितंबर को हुई थी. पुलिस के अनुसार, प्रेमा एस (48) और कृष्णा बी (58) फुटपाथ पर चल रहे थे, तभी उत्तरहल्ली से कोनानकुंटे क्रॉस की ओर अपनी कार चला रहे आरोपी ने बिजली के खंभे से टकराने से पहले कथित तौर पर उन्हें टक्कर मार दी. अभिनेता पर लापरवाही से कार चलाने का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सड़क हादसे मामले में कन्नड़ फिल्म अभिनेता गिरफ्तार

बेंगलुरु: सड़क दुर्घटना मामले में कन्नड़ फिल्म अभिनेता नागभूषण एसएस को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभिनेता पर आरोप है कि उन्होंने तेज रफ्तार कार से एक दम्पति को टक्कर मार दी थी, जिसमें 48 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उनके 58 वर्षीय पति गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस की ओर से इस घटना की जानकारी मिली है.

वसंतपुरा मेन रोड पर यह घटना 30 सितंबर को हुई थी. पुलिस के अनुसार, प्रेमा एस (48) और कृष्णा बी (58) फुटपाथ पर चल रहे थे, तभी उत्तरहल्ली से कोनानकुंटे क्रॉस की ओर अपनी कार चला रहे आरोपी ने बिजली के खंभे से टकराने से पहले कथित तौर पर उन्हें टक्कर मार दी. अभिनेता पर लापरवाही से कार चलाने का आरोप है.

गंभीर रूप से घायल दंपति को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि उसके पति का इलाज चल रहा है. यह घटना यहां कुमारस्वामी लेआउट ट्रैफिक पुलिस सीमा पर हुई और अधिकारी मौके पर पहुंचे और नागभूषण को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अभिनेता ने कई फिल्मों में काम किया है. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच के लिए कार को जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें :- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article