कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव और जौहरी साहिल 40 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी में शामिल: डीआरआई

डीआरआई ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि साहिल जैन ने रन्या की लगभग 49.6 किलोग्राम सोने (कीमत 40,13,59,374 रुपये) को खपाने में सहायता की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेंगलुरु:

जौहरी साहिल सकारिया जैन ने कन्नड़ अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रन्या उर्फ रन्या राव को तस्करी के 49.6 किलोग्राम सोने को खपाने में सहायता की. राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने यह जानकारी दी. इस सोने की कीमत 40.14 करोड़ रुपये आंकी गई है. डीआरआई की रिमांड नोट के अनुसार, जैन ने न केवल इस अवैध लेनदेन को अंजाम देने में मदद की, बल्कि तस्करी की कमाई का हवाला के जरिए ट्रांसफर करने में भी सहयोग दिया. जैन को सोने की तस्करी में रन्या की मदद करने को लेकर 26 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और उसे सात अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डीआरआई ने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि साहिल जैन ने रन्या की लगभग 49.6 किलोग्राम सोने (कीमत 40,13,59,374 रुपये) को खपाने में सहायता की. साहिल ने यह भी स्वीकार किया है कि उसने हवाला के जरिए दुबई में 38,39,97,000 रुपये और बेंगलुरु में 1,73,61,787 रुपये की धनराशि भेजने में रन्या की मदद की थी..'

डीआरआई ने कहा कि जैन ने प्रत्येक लेनदेन के लिए 55,000 रुपये का कमीशन लेने की बात स्वीकार की है.

सोने की तस्‍करी में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई: डीआरआई 

डीआरआई ने कहा,‘‘साहिल सकारिया जैन के दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप से मिले सबूतों से यह स्पष्ट होता है कि उसने रन्या द्वारा भारत में भारत में सोने की तस्करी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.'

एजेंसी के अनुसार, जनवरी 2025 में जैन ने रन्या को 14.568 किलोग्राम सोने (मूल्य 11.56 करोड़ रुपये) को खपाने और 11.01 करोड़ रुपये दुबई में हवाला के माध्यम से भेजने में मदद की. इसके अलावा, उसने बेंगलुरु में 55 लाख रुपये स्थानांतरित करने की बात स्वीकार की.

फरवरी में, जैन ने रन्या को 13.433 किलोग्राम सोने (मूल्य 11.81 करोड़ रुपये) को खपाने में मदद की. इसी महीने, उसने 11.25 करोड़ रुपये हवाला के जरिए दुबई भेजे और 55.81 लाख रुपये रन्या को बेंगलुरु में दिए.

रन्‍या को 3 मार्च को किया गया था गिरफ्तार 

रन्या को तीन मार्च को दुबई से लौटने के तुरंत बाद केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. वह कर्नाटक में डीजीपी रैंक के एक अधिकारी की बेटी है.

Advertisement

डीआरआई अधिकारियों ने उसके पास से 14.7 किलोग्राम सोना जब्त किया था.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bareilly में जुमे की नमाज से पहले कड़ी सुरक्षा, 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, 6000 Police Force तैनात
Topics mentioned in this article