'पलायन रोको-नौकरी दो' यात्रा में हंगामा, कन्हैया कुमार समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया

कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको-नौकरी दो' यात्रा में हर दिन बड़े कांग्रेस नेता शामिल हो रहे हैं. पिछले दिनों बेगूसराय में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचे थे. पटना में आज सचिन पायलट इस पद यात्रा में शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना:

बिहार की राजधानी पटना में कन्हैया कुमार की पदयात्रा में हंगामा हो गया. कांग्रेस कार्यकर्ता बिहार में पलायन और बेरोजगारी के मुद्दे पर पदयात्रा निकाल रहे हैं. ये सभी लोग सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे. इस दौरान NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने सभी को राजपुर पुल पर ही रोक दिया, हालांकि कार्यकर्ता वहां डटे हुए हैं.

पटना में कन्हैया कुमार की पदयात्रा में हंगामा

बता दें कि कन्हैया कुमार पिछले 26 दिनों से ‘पलायन रोको-नौकरी दो' यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा के तहत वह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बिहार के अलग-अलग जिलों में पहुंच रहे हैं. आज उनकी ये पदयात्रा पटना पहुंची है. इस दौरान सभी कार्यकर्ता सीएम नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़ रहे थे, तभी पुलिस ने सभी को राजपुर पुल पर ही रोक दिया. पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ.

Advertisement

कन्हैया की पदयात्रा में पहुंचे सचिन पायलट

कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको-नौकरी दो' यात्रा में हर दिन बड़े कांग्रेस नेता शामिल हो रहे हैं. पिछले दिनों बेगूसराय में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचे थे. पटना में आज सचिन पायलट इस पद यात्रा में शामिल हुए हैं. पुलिस के रोके जाने की वजह से पदयात्रा में हंगामा हो गया. कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

PTI फोटो.

बता दें कि गुरुवार को कन्हैया कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर बताया था कि ‘पलायन रोको-नौकरी दो' यात्रा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पटना साहिब से चलेगी. उन्होंने बिहार को रोजगार और अधिकार के लिए लोगों से पटना में शामिल होने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि हाथ से हाथ जोड़कर कदम से कदम मिलाते हैं और नया बिहार बनाते हैं.

Advertisement

कभी राहुल गांधी तो कभी सचिन पायलट

बिहार में पलायन एक बड़ा मुद्दा है. अक्सर चुनाव में भी ये मुद्दा उठता है. बिहार चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी भी पलायन के मुद्दे उठा रहे हैं. पिछले दो महीने में राहुल गांधी 7 अप्रैल को तीसरी बार बिहार पहुंचे थे. अगले चार से पांच महीने में यहां चुनाव होने हैं. ऐसे में राहुल गांधी और सचिन पायलट जैसे बड़े कांग्रेस नेता जमीन पर उतकर खुद युवाओं को लुभा रहे हैं, ताकि आगामी चुनाव में कांग्रेस को इसका फायदा मिल सके.

Advertisement
Topics mentioned in this article