कंगना रनौत के बयान से हिमाचल में बवाल: विधानसभा में पेश हुआ प्रस्ताव, हरियाणा में AAP का प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और उनकी मां एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रनौत पर निशाना साधते हुए किसानों के खिलाफ उनकी टिप्पणी को ‘‘लापरवाह और भ्रामक सूचना’’ करार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शिमला/चंडीगढ़:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत द्वारा किसानों को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ विपक्ष ने मंगलवार को भी अपना हमला जारी रखा. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कंगना के बयान की निंदा करने के लिए कांग्रेस समर्थित एक प्रस्ताव पारित किया गया, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया.

पूरा मामला जानिए

हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद रनौत ने हिंदी अखबार ‘दैनिक भास्कर' को दिए साक्षात्कार की एक क्लिप साझा की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर देश में मजबूत नेतृत्व नहीं होता, तो भारत में ‘बांग्लादेश जैसी स्थिति' पैदा हो सकती थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि अब निरस्त हो चुके तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान शव लटक रहे थे और बलात्कार हो रहे थे. उन्होंने इस ‘साजिश' में चीन और अमेरिका के शामिल होने का आरोप लगाया.

रनौत की टिप्पणी को लेकर उनके कांग्रेस शासित कंगना के गृह राज्य हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में तीखी बहस हुई, क्योंकि सदन ने टिप्पणी की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया.

हरियाणा में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके मद्देनजर विपक्ष ने इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा.

आप का प्रदर्शन

‘आप' की हरियाणा इकाई ने रनौत की टिप्पणी के खिलाफ राज्य में विरोध प्रदर्शन किया. आप के एक नेता ने कहा कि उनका बयान किसानों के प्रति भाजपा की ‘मानसिकता' को दर्शाता है. आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जींद, यमुनानगर और पंचकूला समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया.

शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने भी रनौत पर निशाना साधते हुए उम्मीद जताई कि वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगेंगी और भाजपा इस पर खेद व्यक्त करेगी.

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘कंगना रनौत ने किसानों के खिलाफ अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी है. भाजपा के बयान में किसानों के खिलाफ उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर कोई खेद नहीं जताया गया है. वह भाजपा की सदस्य और सांसद हैं, अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो यह कहना उचित होगा कि भाजपा किसानों के लिए केवल दिखावटी वादा कर रही है.''

हिमाचल विधानसभा में विपक्षी भाजपा ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर अपने स्थगन प्रस्ताव को खारिज किए जाने पर जैसे ही सदन से बहिर्गमन किया, संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कंगना रनौत की टिप्पणी देश के पूरे किसान समुदाय के लिए अपमानजनक है. भाजपा सदस्यों के सदन में लौटने के बाद उन्होंने उनसे इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा.

Advertisement
विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत की टिप्पणी निजी है और यह पार्टी का विचार नहीं है. इसके बाद दोनों पक्षों के सदस्यों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.भाजपा ने सोमवार को रनौत के बयान से असहमति जताते हुए किनारा कर लिया.

पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं है. भाजपा कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है. पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं.''

बयान में कहा गया कि भाजपा की ओर से कंगना रनौत को निर्देश दिया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें.
  1. ठाकुर ने कहा कि भाजपा पार्टी नेतृत्व के साथ है और परंपरा के अनुसार, सदन में मौजूद न रहने वाले व्यक्ति पर चर्चा नहीं की जा सकती.
  2. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रस्ताव का समर्थन किया और कहा कि भाजपा को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए आगे आना चाहिए था.
  3. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि रनौत की टिप्पणी से किसान आक्रोशित हैं और भाजपा को अपने आचरण पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.
  4. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि अभिनेत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए, क्योंकि उनकी टिप्पणी से कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है.
  5. कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कंगना को ऐसी टिप्पणी करने की आदत है.

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने उत्तेजित सदस्यों को शांत कराते हुए कहा कि कंगना रनौत की टिप्पणी की निंदा करने के लिए पेश प्रस्ताव सदन द्वारा पारित किया जाता है और अब आगे चर्चा की कोई आवश्यकता नहीं है.

Advertisement
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और उनकी मां एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रनौत पर निशाना साधते हुए किसानों के खिलाफ उनकी टिप्पणी को ‘‘लापरवाह और भ्रामक सूचना'' करार दिया.

कांग्रेस नेताओं ने दो अलग-अलग बयानों में रनौत की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि यह किसानों का घोर अपमान है. हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत ने मंडी सीट से विक्रमादित्य को हराया था. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘किसानों के आंदोलन में अमेरिका और चीन की भूमिका वाले उनके निराधार आरोप हास्यास्पद हैं, वास्तविकता पर आधारित नहीं हैं और उनके बौद्धिक दिवालियापन को दर्शाते हैं.''

सिंह ने कहा, ‘‘ सत्तापक्ष की सदस्य और मंडी संसदीय क्षेत्र की निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में कंगना रनौत को ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर बोलने से रोका जाना चाहिए. केंद्र सरकार को और विशेष रूप से विदेश मंत्रालय को उनके दावों पर जवाब देना चाहिए....''उन्होंने कहा कि ‘‘ काले कानूनों ''को प्रधानमंत्री ने वापस ले लिया है ऐसे में इस प्रकार के बयान मंजूर नहीं हैं.'' सिंह ने कहा, ‘‘ असंवेदनशील और विभाजनकारी बयानों के लिए हम उनसे मांफी की मांग करते है.''

Advertisement

वहीं, कांग्रेस की राज्य इकाई की प्रमुख एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि भले ही भाजपा ने अपने एक बयान में रनौत की टिप्पणी से असहमति व्यक्त की है, लेकिन भाजपा ने देश के किसानों से अपमानजनक बयान के लिए माफी नहीं मांगी, जो उसके दोहरे मापदंड को उजागर करता है.

आप की हरियाणा इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने यमुनानगर जिले में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान तख्तियां ले रखी थी, जिसमें भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लिए गए थे.

इस बीच, आप की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने टिप्पणी के लिए रनौत की आलोचना की और इसे ‘शर्मनाक' करार दिया. गुप्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा किसानों से नफरत करती है, क्योंकि उन्होंने ‘काले' कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार को मजबूर किया.

Advertisement

आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रनौत पहले भी किसानों के बारे में ऐसे बयान देती रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह भाजपा की ‘मानसिकता' है, जो किसानों को गाली देने वालों को पद से सम्मानित करती है. गुप्ता ने आरोप लगाया कि यह भाजपा की किसानों के प्रति ‘मानसिकता' को उजागर करता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Russia के Missile Attack पर भड़के Zelenskyy, पूरी दुनिया से कह दी ये बड़ी बात