कंगना रनौत ने बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा का किया समर्थन

कंगना रनौत ने कहा कि अगर लगभग 10 दिन पहले एक टीवी बहस के दौरान की गई टिप्पणियों से लोग नाराज हैं तो वे कानूनी रास्ता अपना सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एक्ट्रेस कंगना रनौत बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में आगे आई हैं.
मुंबई:

पैगंबर मोहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर अंतरराष्ट्रीय निंदा के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मंगलवार को उनका समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें ‘‘अपनी बात सबके सामने रखने का पूरा हक है.''

पैगंबर मोहम्मद पर उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कुछ मुस्लिम देशों के विरोध से विवाद बढ़ने पर भाजपा ने रविवार को शर्मा को निलंबित कर दिया था और दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

रनौत ने शर्मा को जान से मारने की धमकी दिए जाने की भी निंदा की. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर वह लगभग 10 दिन पहले एक टीवी बहस के दौरान की गई टिप्पणियों से नाराज हैं तो वे कानूनी रास्ता अपना सकते हैं.

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'नुपूर को अपनी बात सबके सामने रखने का पूरा हक है लेकिन इसके लिए उन्हें धमकी दी जा रही है. जब हिंदू देवताओं का अपमान किया जाता है, तो हम न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं और ये सभी के लिए होना चाहिए. अपने आपको डॉन समझने की कोशिश न करें.''

रनौत ने लिखा 'यह अफगानिस्तान नहीं है. जो लोग भूल गए हैं उन्हें याद दिला दूं कि हमारे पास एक अच्छी सरकार है, जिसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के द्वारा चुना गया है.'

कंगना रनौत का बयान दिल्ली पुलिस द्वारा शर्मा और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के कुछ घंटों बाद आया है. शर्मा ने कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: Delhi Assembly Elections के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, किसे मिला Ticket?
Topics mentioned in this article