मैं तो कहती हूं ये... हिमाचल में कंगना रनौत का कांग्रेस पर 'भेड़िया अटैक'!

कंगना ने कहा कि मंडी के लोगों से जो उन्हें हार मिली है, वे उसे अभी तक समझ नहीं पाए हैं.उन्हें इस सदमे से निकल जाना चाहिए और इसे स्वीकार करना चाहिए कि लोगों ने उन्हें नकार दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

हिमाचल के मंडी की एक सभा में बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की जिस तरह की दुर्दशा की हुई है, उसका उन्हें बड़ा दर्द है. उन्होंने कहा कि मैं तो कहती हूं कि ये भेड़िए ही हैं, इनके चंगुल से प्रदेश को निकालने की जरूरत है. 

मंडी के लोगों से जो उन्हें हार मिली है, वे उसे अभी तक समझ नहीं पाए हैं.उन्हें इस सदमे से निकल जाना चाहिए और इसे स्वीकार करना चाहिए कि लोगों ने उन्हें नकार दिया है. पूरे भारत में पीएम मोदी और भगवा लहर है, लेकिन कांग्रेस ने जैसे हिमाचल की दुर्दशा की हुई है, उसे देखकर बहुत दर्द होता है.  

पीड़ा होती है कि कांग्रेसियों ने इतनी दुर्दशा की: कंगना 

उन्‍होंने कहा, "हमारे पूरे भारत वर्ष में मोदी लहर है, भगवा है, सब कुछ है तो हमें भी... बड़ी पीड़ा होती है कि हिमाचल में कांग्रेसियों ने इतनी दुर्दशा की है." 

साथ ही कंगना ने कहा, "हम सबका दायित्‍व है कि इस देश को प्रदेश को हमें उन्‍नति के रास्‍ते पर चलाना है, मैं कहूंगी कि ये भेड़िये ही हैं, जिनके चंगुल से हमें अपने प्रदेश को निकालना है."

विक्रमादित्‍य सिंह पर फिर कंगना ने साधा निशाना

विक्रमादित्‍य सिंह पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कंगना रनौत ने कहा कि मंडी के लोगों से उन्‍हें जो हार मिली है, अभी तक वो उसे समझ नहीं पाए हैं, उन्‍हें शॉक से निकल जाना चाहिए और अब इस चीज को एक्‍सेप्‍ट करना चाहिए कि आप लोग यहां नहीं चाहिए. 

Advertisement

बता दें कि कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. इससे पहले रविवार को उन्‍होंने कहा था कि वह अब भी लोकसभा चुनाव में अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पाए हैं. विक्रमादित्य सिंह और उनकी मां तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि राजनीति में प्रतिस्पर्धा होती है, लेकिन सीमाएं नहीं लांघी जानी चाहिए. उन्‍होंने मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विक्रमादित्य सिंह ‘राजा बाबू' होने के कारण लोकसभा चुनाव में अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Giriraj Singh के बयान पर Pappu Yadav का पलटवार, फिर गरमाई सियासत | Top News
Topics mentioned in this article