कमल हासन अपने बयान पर कायम, 'ठग लाइफ' पर कर्नाटक में लटकी बैन की तलवार

कमल हासन ने अपनी फिल्म ठग लाइफ के प्रोमो लॉन्च के मौके पर चेन्नई में कहा था कि कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति तमिल भाषा से हुई है. ये टिप्पणी कर्नाटक में कई संगठनों और लोगों को नागवार गुजरी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

अभिनेता कमल हासन के चेन्नई से दिए एक बयान ने पूरे कर्नाटक में बवाल खड़ा कर दिया है. कमल अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा है कि अगर मैं गलत हूं तो माफी मांगूंगा, अगर नहीं तो नहीं,  यही मेरा स्टाइल है. इस बयान से साफ है कि हासन अपने बयान पर अडिग हैं.

कमल हासन ने अपनी फिल्म ठग लाइफ के प्रोमो लॉन्च के मौके पर चेन्नई में कहा था कि कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति तमिल भाषा से हुई है. ये टिप्पणी कर्नाटक में कई संगठनों और लोगों को नागवार गुजरी. इसका असर सिर्फ सामाजिक स्तर पर ही नहीं, बल्कि उनके आगामी फिल्म प्रोजेक्ट पर भी पड़ता दिख रहा है. कर्नाटक के संस्कृति मंत्री शिवराज तांगडगी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स को पत्र लिखा और कहा कि अगर हासन माफी नहीं मांगते तो उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ' को बैन किया जाना चाहिए.

प्रो-कन्नड़ संगठनों के महासंघ ओकूटा  के अध्यक्ष वटाल नागराज ने कमल हासन के खिलाफ तीखा विरोध जताया और चेतावनी दी कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो पूरे राज्य में प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को बेंगलुरु में उन्हें हिरासत में भी लिया गया था.

अब फिल्म चेंबर का भी रुख सख्त हो गया है. आज कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एम. नरसिम्हालु ने घोषणा की कि यदि कमल हासन माफी नहीं मांगते, तो कर्नाटक में ‘ठग लाइफ' को रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा. यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इसकी राह आसान नहीं लग रही.

यह पहली बार नहीं है जब भाषा या सांस्कृतिक पहचान को लेकर कोई फिल्म या कलाकार विवादों में फंसे हैं. हाल ही में गायक सोनू निगम भी इसी तरह की बहस में घिर गए थे. उन्होंने एक बयान दिया था जिससे कन्नड़ समर्थक नाराज़ हो गए. जब कर्नाटक फिल्म चेंबर ने उनके कार्यक्रमों पर कर्नाटक में बैन की चेतावनी दी तो सोनू निगम ने माफी मांग ली थी. अब देखना ये है कि क्या कमल हासन भी इसी रास्ते पर चलते हुए माफी मांगेंगे, या फिर 'ठग लाइफ' को कर्नाटक में बड़े झटके का सामना करना पड़ेगा हालांकि इस भाषा विवाद की वजह से कमल हासन की रिलीज होने वाली फिल्म ठग लाइफ को काफी पब्लिसिटी मिल रही है.
 

Featured Video Of The Day
Constitution Club Election 2025: ये क्लब आया कहां से? जानिए इस क्लब की शुरुआत, महत्व से जुड़ी बातें
Topics mentioned in this article