उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का कल (सोमवार) अंतिम संस्कार बुलंदशहर के नरौरा में गंगा के किनारे होगा. इससे पहले उनका पार्थिव शरीर आज सुबह 9 से 11 बजे तक उनके लखनऊ स्थित घर पर रख जाएगा, ताकि लोग अपने नेता के अंतिम दर्शन कर सकें. इसके बाद 11 से 1 बजे तक विधान सभा में रखा जाएगा. कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय में दोपहर 1 से 3 बजे तक रखा जाएगा. उसके बाद दोपहर 3 बजे उसे उनके जन्मस्थान अलीगढ़ के अचरौली गांव ले जाया जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता आज लखनऊ पहुंचकर कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दे सकते हैं. बड़ी 89 साल की उम्र में लखनऊ में शनिवार को उनका निधन हो गया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सिंह 4 जुलाई से संजय गांधी पीजीआई, लखनऊ के आईसीयू में एडमिट थे. वे यूपी के दो बार मुख्यमंत्री रहे. पहली बार वे जून 1991 से दिसंबर 1992 तक और दूसरी बार सितंबर 1997 से नवंबर 1999 तक यूपी के मुख्यमंत्री पद पर रहे. इसके अलावा साल 2014 से 2019 तक राजस्थान के राज्यपाल भी रहे.
Kalyan Singh: बाबरी विध्वंस के लिए जेल गए, 2 बार UP के CM रहे, ऐसा था 'बाबू जी' का राजनीतिक सफर
सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उनके निधन पर तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. अंतिम संस्कार के दिन यानी सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.