संभल में अवतार लेंगे भगवान कल्कि, सनातन विरोधियों का करेंगे विध्‍वंस: रामभद्राचार्य

रामभद्राचार्य ने कहा कि संभल में कल्कि अवतार होगा. ये भगवान की जन्मभूमि है. भगवान का 10वां अवतार यहीं होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संभल:

हिंदू धर्म की मान्‍यता है कि कलियुग में भगवान कल्कि अवतार लेंगे. माना जाता है कि भगवान के 10वें अवतार के रूप में कल्कि धर्म की रक्षा के लिए अवतरित होंगे. पद्मविभूषण से सम्‍मानित और तुलसी पीठाधीश्‍वर जगदगुरु स्‍वामी रामभद्राचार्य ने भगवान कल्कि को लेकर बड़ा बयान दिया है. रामभद्राचार्य ने कहा कि कल्कि अवतार संभल में होने वाला है. साथ ही उन्‍होंने बताया कि वह सनातन धर्म के सभी विरोधियों का विध्‍वंस करेंगे. इस दौरान उन्‍होंने भगवान के पिता और पत्‍नी का भी नाम बताया है. 

रामभद्राचार्य ने कहा कि संभल में कल्कि अवतार होगा. ये भगवान की जन्मभूमि है. भगवान का 10वां अवतार यहीं होगा. भगवान कल्कि का जन्‍म विष्‍णुयश नामक ब्राह्मण के घर पर होगा और भगवान कल्कि की पत्नी पद्मावती होगी. जो सनातन धर्म के विरोधी हैं, सभी का वो विध्वंस करेंगे.

कल्कि अवतार के लिए अच्‍छे लक्षण: रामभद्राचार्य

इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि आज भी संभल में 40 प्रतिशत सनातन धर्म विरोधी हैं. भगवान कल्कि के अवतार के लिए लक्षण बहुत अच्‍छे हैं. 

इसके साथ ही उन्‍होंने संभल के जिलाधिकारी को लेकर कहा कि हमारे शिष्‍य राजेंद्र पैंसिया ने खुदाई करवाई तो बहुत अच्‍छा हुआ, उन पर अत्‍याचार भी बहुत हुए. हालांकि भगवान ने समाधान कर दिया है. 

संभल मुझे बहुत ही अच्‍छी जगह लगी: रामभद्राचार्य

उन्‍होंने कहा कि संभल मुझे बहुत ही अच्‍छी जगह लगी है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि गंगा जमुना की धारा होगी. हिंदी राष्‍ट्रभाषा होगी, मानस राष्‍ट्र ग्रंथ होगा और गऊ माता राष्‍ट्रीय ग्रंथ होगा और भारत कम से कम तीसरी अर्थव्‍यवस्‍था हो जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List 2025: Magadh में सबसे कम 6.98% Voters हटे, महागठबंधन का गढ़ बरकरार, NDA पीछे
Topics mentioned in this article