लोकसभा में किसके जाने से खाली हुई है राज्यसभा की कौन सी सीट, देखिए फुल लिस्ट 

राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले सदस्यों में पीयूष गोयल के अलावा बिप्लब कुमार देब (त्रिपुरा), केसी वेणुगोपाल (राजस्थान), ज्योतिरादित्य सिंधिया (मध्य प्रदेश), मीसा भारती (बिहार), सर्बानंद सोनोवाल (असम), कामाख्या प्रसाद तासा (असम), विवेक ठाकुर (बिहार), दीपेंद्र सिंह हुडा (हरियाणा), उदयनराजे भोसले (महाराष्ट्र) शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

राज्यसभा के 10 सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है. ये सभी लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. नियमों के मुताबिक, कोई भी सदस्य राज्यसभा और लोकसभा में से एक ही सदन का सदस्य हो सकता है. लिहाजा इन सांसदों को राज्यसभा से इस्तीफा देना पड़ा. इस्तीफा देने वालों में पीयूष गोयल भी शामिल हैं. गोयल ने मुंबई नॉर्थ सीट से लोकसभा का चुनाव जीता है. मोदी सरकार में उन्हें फिर से वाणिज्य और उद्योग मंत्री बनाया गया है.

राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले सदस्यों में पीयूष गोयल के अलावा बिप्लब कुमार देब (त्रिपुरा), केसी वेणुगोपाल (राजस्थान), ज्योतिरादित्य सिंधिया (मध्य प्रदेश), मीसा भारती (बिहार), सर्बानंद सोनोवाल (असम), कामाख्या प्रसाद तासा (असम), विवेक ठाकुर (बिहार), दीपेंद्र सिंह हुडा (हरियाणा), उदयनराजे भोसले (महाराष्ट्र) शामिल हैं.

राज्यसभा में रिक्त सीटें, जिनके सांसद पहुंचे लोकसभा
राज्यराज्यसभा सांसद, जो लोकसभा पहुंचेपार्टीकहां से लोकसभा चुनाव जीते
महाराष्ट्रउदयनराजे भोंसलेभारतीय जनता पार्टीसतारा
महाराष्ट्रपीयूष गोयलभारतीय जनता पार्टीमुंबई उत्तर
असमसर्बानंद सोनोवालभारतीय जनता पार्टीडिब्रूगढ़
असमकामाख्या प्रसाद तासाभारतीय जनता पार्टीकाजीरंगा
बिहारविवेक ठाकुरभारतीय जनता पार्टीनवादासतारा
बिहारमीसा भारतीराष्ट्रीय जनता दलपाटलिपुत्र
हरियाणादीपेंद्र हुड्डाकांग्रेसरोहतक
मध्य प्रदेशज्योतिरादित्य सिंधियाभारतीय जनता पार्टीगुना
राजस्थानके.सी. वेणुगोपालकांग्रेसअलप्पुझा
त्रिपुराबिप्लब देबभारतीय जनता पार्टीत्रिपुरा पश्चिम

BJP नेता बिप्लब कुमार देब को त्रिपुरा वेस्ट सीट से जीत हासिल हुई है. कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल को केरल की अलप्पुझा लोकसभा सीट से जीत मिली है. BJP के ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश की गुना सीट से चुनाव जीता है. RJD की मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से जीती हैं.

BJP के सर्बानंद सोनोवाल असम के डिब्रुगढ़ से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं.  कामाख्या प्रसाद तासा असम के काजीरंगा से जीते हैं. विवेक ठाकुर ने बिहार के नवादा सीट से जीत हासिल की है. कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुडा को हरियाणा के रोहतक से जीत मिली है. उदयनराजे भोसले महाराष्ट्र के सतारा सीट से जीते हैं.

बता दें कि राज्यसभा की 15 सीटों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी. इनमें उत्तर प्रदेश की 10, हिमाचल प्रदेश की 1 और कर्नाटक की 4 सीटों के लिए मतदान हुआ. कर्नाटक की 4 सीटों पर हुई वोटिंग में कांग्रेस के अजय माकन, नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर जीते. वहीं, BJP के नारायण बंदिगे ने जीत दर्ज की.

हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर BJP प्रत्याशी हर्ष महाजन ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को हराया है. दोनों को 34-34 वोट मिले थे. टॉस से विजेता का फैसला हुआ. जबकि यूपी की 8 सीटें BJP ने जीती. 2 पर सपा ने जीत हासिल की.

Advertisement

जबकि 41 सीटों पर राज्यसभा सांसद निर्विरोध चुन लिए गए. सोनिया गांधी राजस्थान से निर्विरोध चुनी गईं. जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा सांसद चुने गए. नड्डा लोकसभा का चुनाव भी जीत गए हैं. उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है. लिहाजा वो भी राज्यसभा से इस्तीफा देंगे. नड्डा गुजरात से पहले हिमाचल से राज्यसभा सांसद थे.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस की सबसे आधुनिक Hypersonic Missiles ने युद्ध को दिया भीषण रूप