"दोषियों को खिलाफ हो रही है कार्रवाई", बैंकाक-कोलकाता फ्लाइट में मारपीट की घटना पर मंत्री ने कहा

उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि बैंकाक-भारत फ्लाइट में हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि बैंकाक-भारत फ्लाइट में हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बताते चलें कि बैंकाक से भारत आ रही फ्लाइट में एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. एयरलाइन का कहना है कि केबिन क्रू के सेफ्टी इंस्ट्रक्शन का पालन करने से मना करने के बाद यह झगड़ा शुरू हुआ था. Thai Smile Airways ने कहा कि यह घटना 26 दिसंबर की है, जो कि थाईलैंड से कोलकाता के लिए उड़ान भरने से पहले हुई.

क्रू मेंबर्स ने यात्रियों से टेकऑफ के लिए अपनी सीटें सीधी एडजस्ट करने के लिए कहा. इसका पालन घरेलू फ्लाइट्स के दौरान भी किया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक यात्री ने यह कहते हुए अपनी सीट एडजस्ट करने से इनकार कर दिया कि उसकी पीठ में दर्द है.    

रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रू मेंबर्स ने यात्री से बार-बार अनुरोध किया और टेक-ऑफ और लैंडिंग के दौरान सीट को एडजस्ट करने के पीछे के तर्क को भी समझाया. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी के दौरान झुकी हुई सीट से मुश्किल होती है. इसके अलावा झुकी हुई सीट से उस पॉजिशन में आने में भी दिक्कत होती है, जिसमें इमरजेंसी लैडिंग के दौरान बैठना होता है.

Featured Video Of The Day
SIR 2025: SIR के कौन से 12 कागज तैयार रखने हैं? | ECI Guidelines 2025 | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article