वह दिल्ली कहकर जाती थी... पिता ने ज्योति के पाकिस्तानी कनेक्शन पर बताई चौंकाने वाली बात

ज्योति के पिता ने बताया कि उनका घर उनके भाई की पेंशन से चलता है और घर की हालत भी कुछ खास अच्छी नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह दिल्ली जाना है कहकर जाती थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इसी बीच ज्योति के पिता ने न्यूज एजेंसी आईएनएस से बात की और कई बड़े खुलासे किए. ज्योति के पिता ने बताया कि उनका घर उनके भाई की पेंशन से चलता है और घर की हालत भी कुछ खास अच्छी नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह दिल्ली जाना है कहकर जाती थी.

ज्योति के पिता ने कहा कि "वह रात में 2 बजे पुलिसवालों के साथ आई थी और बस कपड़े लेकर चली गई थी. लेकिन उससे कुछ बातचीत नहीं हुई. न ही ज्योति से पहले कुछ बातचीत हुई और न ही बाद में. वह बस नमस्ते करती है. साथ ही उन्होंने कहा, ज्योति दिल्ली का बोलकर जाया करती थी और मुझे नहीं पता कि वो कहां जाती थी. मेरा घर भी भाई की पेंशन से चलता है. हमारे पास न पहले पैसे थे और न अब हैं... जो भी पेंशन आती है, केवल उससे ही घर चलता है". 

उन्होंने कहा, "हमारे घर में तो कोई नहीं आता और वह कैसे आती थी यह तो हमें नहीं पता कि वह ट्रेन से आती थी या बस से आती थी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अभी वकील के लिए कोई बातचीत नहीं चल रही है और उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि आगे क्या होगा."

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी ज्योति 

सिविल लाइंस पुलिस थाने में 16 मई को दर्ज FIR के मुताबिक 2023 में मल्होत्रा ​​पाकिस्तान उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में आयी, जहां वह पड़ोसी देश की यात्रा के लिए वीजा लेने गई थीं. FIR में कहा गया है कि मल्होत्रा ने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की थी और उसने दानिश के परिचित अली अहवान से मुलाकात की थी, जिसने वहां उसके रहने की व्यवस्था की थी. इसमें कहा गया है कि मल्होत्रा दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में कई बार दानिश से मिली और पता चला है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के संपर्क में थी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: INDIA Bloc की तरफ से Tejashwi Yadav CM फेस: सूत्र | RJD | Congress