Junnardeo Election Results 2023: जानें, जुन्नारदेव (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र को

जुन्नारदेव विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 206841 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 78573 ने कांग्रेस उम्मीदवार सुनील उइके को वोट देकर जिताया था, जबकि 55885 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी आशीष झनक लाल ठाकुर 22688 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के महाकौशल क्षेत्र में मौजूद है छिंदवाड़ा जिला, जहां बसा है जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 206841 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सुनील उइके को 78573 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार आशीष झनक लाल ठाकुर को 55885 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 22688 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में जुन्नारदेव विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नत्थन शाह कवरेती ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 74319 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सुनील उइके को 54198 वोट मिल पाए थे, और वह 20121 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार तेजीलाल सरयाम को कुल 44831 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी नत्थन शाह कवरेती दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 44637 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 194 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Waqf Board को लेकर CM Yogi Adityanath का बड़ा बयान | Mahakumbh | Prayagraj | UP News | NDTV
Topics mentioned in this article