न्यायाधीशों का आचरण आलोचकों को उकसाने वाला ना हो: जस्टिस पारदीवाला

न्यायमूर्ति पारदीवाला ने न्यायिक अधिकारियों को ‘‘नींव का पत्थर करार दिया जिनपर न्याय की पूरी इमारत टिकी हुई है.’’ उन्होंने जिला न्यायपालिका के अधिकारियों से आह्वान किया कि वे किसी भी कीमत पर भय और पक्षपात से बचें ताकि ‘‘नदी रूपी न्यायपालिक स्वच्छ’’रहे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
न्यायूमर्ति जे.बी.पारदीवाला ने कहा कि न्यायाधीश बिना भय या पक्षपात के मामलों में फैसला करें. (फाइल फोटो)
अहमदाबाद:

उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के न्यायाधीश न्यायूमर्ति जे.बी.पारदीवाला (Justice JB Pardiwala) ने शनिवार को कहा कि किसी न्यायिक अधिकारी का अदालत के अंदर और बाहर ऐसा आचरण होना चाहिए कि वह आलोचकों को नहीं उकसाए. साथ ही, न्यायाधीश बिना भय या पक्षपात के मामलों में फैसला करें. गुजरात में न्यायिक अधिकारियों के सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति पारदीवाला ने कहा कि न्यायाधीशों को सामाजिक बदलाव के बारे में जागरूक होना चाहिए और उनका कार्य जनता के लिए न्याय हासिल करना होना चाहिए. 

न्यायमूर्ति पारदीवाला ने न्यायिक अधिकारियों को ‘‘नींव का पत्थर करार दिया जिनपर न्याय की पूरी इमारत टिकी हुई है.'' उन्होंने जिला न्यायपालिका के अधिकारियों से आह्वान किया कि वे किसी भी कीमत पर भय और पक्षपात से बचें ताकि ‘‘नदी रूपी न्यायपालिक स्वच्छ''रहे.

उन्होंने कहा, ‘‘ न्यायपालिका का सदस्य होने के नाते आप न्याय देने का पवित्र कार्य कर रहे हैं और इसलिए निरंतर मूल्यों के सिद्धांत का अनुपालन कानून के तहत धर्म की तरह किया जाना चाहिए.''

न्यायमूर्ति पारदीवाला ने कहा, ‘‘ पहला और सबसे आवश्यक यह है कि न्यायिक अधिकारी के तौर पर यह आत्मसात कर लीजिए कि अपका व्यवहार अदालत के भीतर और बाहर ऐसा होना चाहिए जो आलोचकों को नहीं उकसाए.''

उन्होंने कहा,‘‘अगर लोग मानेंगे कि आपका फैसला पक्षपातपूर्ण तो वे न्यायिक प्रक्रिया पर संदेह करेंगे और न्यायिक प्रक्रिया की नदी प्रदूषित हो जाएगी. यह हमारा कर्तव्य है कि इस नदी को साफ रखा जाए। निष्पक्षता न्यायाधीश की पहचान है.''

उन्होंने कहा कि न्यायपालिका नामक संस्था की सफलता को मापने का ‘‘वास्तविक पैमाना'' जनता द्वारा उसके प्रति व्यक्त किया जाने वाला विश्वास है.

Advertisement

सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार ने राज्य में लंबित मुकदमों का मुद्दा उठाया. 

उनके द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल 18,80,236 मुकदमें लंबित है जिनमें से 51.50 प्रतिशत मामले अकेले चार जिलों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा के हैं. 

Advertisement

उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी ने भी सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित किया। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और न्यायमूर्ति एमआर शाह ने भी इस सम्मेलन में हिस्सा लिया. 

ये भी पढ़ें:

* नुपुर शर्मा की याचिका सुनने वाले सुप्रीम कोर्ट के जज ने 'पर्सनल अटैक' करने वालों को फटकारा
* आरक्षण के विरोध में टिप्पणी करने पर जज परदीवाला के खिलाफ 58 सांसदों ने दिया महाभियोग नोटिस
* हाईकोर्ट की दोटूक, एक से ज्यादा पत्नियां रखने के लिए कुरान की गलत व्याख्या न करें

Advertisement

सिटी एक्सप्रेस: जे बी पारदीवाला ने कहा, 'सोशल मीडिया पर लगे लगाम'

Featured Video Of The Day
American Airlines Plane Diverted: New York से Delhi आ रहे विमान में बम की खबर, Rome किया गया डायवर्ट